नामची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के मार्गदर्शन के तहत आज सालघरी जूम क्षेत्र के लाभार्थियों को सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना और सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत चेक के रूप में अनुदान प्रदान किए गए।
जोरथांग सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सालघरी-ज़ूम के विधायक और परिवहन एवं कौशल विकास सलाहकार मदन सिंचुरी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस दिन को दोहरे महत्व वाला बताते हुए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के साथ-साथ लाभार्थियों को उनके दैनिक जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए क्षेत्र की सभी “आमाओं” को शुभकामनाएं दीं।
विधायक Madan Cintury ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये योजनाएं महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और उनकी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं। साथ ही, उन्होंने पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करने हेतु किसी भी विसंगति की पहचान के लिए आगे सत्यापन किये जाने का आश्वासन भी दिया।
जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, आज महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग कल्याण विभाग के माध्यम से सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना के तहत 20-20 हजार रुपये के कुल 990 चेक वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत 4400 रुपये प्रति व्यक्ति के 75 चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सोरेंग जिला उपाध्यक्ष सीबी शाह शंकर, पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पंचायत सदस्य, एसबीएस सलाहकार बीरेन चंद्र राई, खाद्य व नागरिक आपूर्ति सलाहकार श्रीमती बीना राई, विधायक के ओएसडी राजू रोशन प्रधान, परिवहन ओएसडी खगेंद्र राई, जोरेथांग एसडीएम योगेन स्यांगदेन, मंगलबारिया एसडीएम डी एन शर्मा, बैगुने बीडीओ प्रमिला गुरुंग एवं अन्य भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: