गंगटोक : उत्तर सिक्किम में युमथांग वैली (Yumthang Valley) इलाके में कम्युनिटी टूरिज्म पहल को बढ़ावा देने हेतु भारतीय सेना ने स्थानीय समुदाय को विशेष हाई-एल्टीट्यूड एडवेंचर उपकरण प्रदान किये हैं।
बताया गया है कि इन उपकरणों में कैंपिंग गियर, चढ़ाई का जरूरी सामान, सुरक्षा सामग्री, रसोई सेट और बेसिक हाई-एल्टीट्यूड सपोर्ट इक्विपमेंट शामिल हैं। इस सहयोग से गांव वाले जहां वैली में हर दिन आने वाले 20-25 पर्यटकों के लिए एडवेंचर कैंप लगा पाएंगे, वहीं स्थानीय युवा उन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से गाइडेड ट्रैकिंग, कैंपिंग और बेसिक एडवेंचर अनुभव दे पाएंगे।
इस अवसर पर स्थानीय सामुदायिक वेंचर की देखरेख करने वाले लाचुंग ज़ुम्सा के पाइपोन पेमा दोरजी ने कहा, इस सहयोग से हमारे युवा रोमांचक गतिविधियों को स्ट्रक्चर्ड तरीके से आयोजित करने के साथ और ज्यादा पर्यटकों का आत्मविश्वास के साथ स्वागत कर पाएंगे। सेना की यह पहल क्षेत्र को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने और सतत आजीविका के मौके बनाने की हमारी क्षमता को मजबूत करता है।
वहीं, सेना अधिकारियों ने कहा कि यह पहल स्थानीय क्षमता और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ाने वाली है। साथ ही, यह सिक्किम के सबसे खूबसूरत ऊंचाई वाले इलाकों में से एक में आर्थिक विकास में मदद करती है। उल्लेखनीय है कि यह पहल उत्तर सिक्किम में भारतीय सेना की बड़ी आउटरीच पहलों को भी पूरा करती है, जिसमें रणभूमि दर्शन भी शामिल है। इसका उद्देश्य बॉर्डर एरिया टूरिज़्म को बढ़ावा देना और पूरे इलाके में सामुदायिक भागीदारी को गहरा करना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: