गेजिंग । विश्व क्षय रोग दिवस पर हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला स्वास्थ्य सोसायटी और राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ नामगे, शिक्षा उपनिदेशक राजेश थापा, पूर्व शिक्षक सीएल गुरुंग, पैरामेडिकल प्राचार्य, डीटीओ डॉ स्मृति राई सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र, शिक्षक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्षय रोग के बारे में जानकारी देते हुए इसके निर्मूलन पर जोर दिया गया। इसमें जिला टीबी प्रकोष्ठ की डीटीओ डॉ स्मृति राई ने बताया कि वर्तमान में जिले में 32 क्षय रोगी हैं जिनकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने टीबी और उसके इलाज के बारे में सारी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी से 2025 तक टीबी उन्मूलन में योगदान देने का भी आग्रह किया। वहीं, मुख्य अतिथि महकमा अधिकारी तिरसांग तमांग ने इस बात पर जोर दिया कि टीबी एक विशेष बीमारी है और इसकी सावधानीपूर्वक निगरानी की जानी चाहिए।
इस दौरान अंतर-विद्यालय कविता पाठ और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में क्योंगसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कविता पाठ प्रतियोगिता में मिडिल गेजिंग स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही पैरामेडिकल ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने क्षय रोग पर जागरूकता मूलक नाटक भी प्रस्तुत किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: