sidebar advertisement

प्रधानमंत्री ने प्रसाद योजना के तहत सिक्किम में दो योजनाओं का किया शुभारंभ

जम्‍मू कश्‍मीर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से कार्यक्रम में हुए शामिल

गंगटोक, 07 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ रुपये की 53 विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। इसके तहत पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन-2 और तीर्थयात्रा कायाकल्प एवं आध्यात्मिक संवर्धन पहल (प्रसाद) योजनाओं के हिस्से के रूप में सिक्किम में भी दो योजना की लांचिंग हुई। इनमें गंगटोक के नामली में गंगटोक सांस्कृतिक गांव और गेजिंग जिलान्तर्गत योक्‍सम क्लस्टर में इको-वेलनेस एक्‍सपेरिएंश शामिल रहे। ऐसे में राज्य पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से आज स्थानीय तादोंग स्थित पर्यटन भवन में वर्चुअल लॉन्च समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री बीएस पंथ, क्षेत्रीय विधायक सह विभागीय सलाहकार वाईटी लेप्चा, सिक्किम पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष लुकेंद्र रसाइली, टीएंडसीएडी प्रमुख सचिव सीएस राव के साथ प्रमुख मुख्य अभियंता प्रकाश छेत्री, पीसीई नीरज प्रधान, विभागीय वरिष्ठ अधिकारी, पर्यटन मंत्रालय, सरकार के परियोजना नोडल अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव सीएस राव ने सिक्किम के पर्यटन विकास के लिए एक सुनहरा अवसर बताते कहा कि नामली सांस्कृतिक गांव के लिए 22.59 करोड़ रुपये और इको-वेलनेस एक्सपीरियंस के लिए 16.12 करोड़ रुपये के स्वीकृत पत्र आज जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की इन दोनों परियोजनाओं को दो साल के भीतर लागू किया जाना है और ये सिक्किम के सतत विकास और स्थानीय पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करते हुए जीवंत समुदायों के उत्सव का प्रतीक हैं। उनके अनुसार, स्वदेश दर्शन-2 के तहत छह और परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव उचित समय पर प्रस्तुत किए जाएंगे।

राव ने यह भी बताया कि काबी के आध्यात्मिक पर्यटन और ग्नाथांग वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के विकास के लिए चुनौती-आधारित गंतव्य विकास योजना के तहत भी परियोजना प्रस्तावों को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आगे विचार करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गंगटोक से 13 किमी दूर स्थित नामली सांस्कृतिक गांव का निर्माण 4.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें कल्चरल हट्स, एक ऑर्गेनिक हाट, एक फ्लोरा फैंटेसी जोन, गार्डन, नदी किनारे का रास्ता और चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी सुविधाएं होंगी। वहीं, युकसोम इको-वेलनेस एक्सपीरियंस में गांव के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, बाजार की सडक़ का सुधार, कला और विचार केंद्र, कथोक झील का सौंदर्यीकरण, हिमालयन वेलनेस सेंटर और एक कंचनजंगा नेशनल पार्क ट्रेक गेटवे की सुविधा होगी। दोनों परियोजनाएं समग्र पर्यटन अनुभव को बढ़ाने और सिक्किम की स्थानीय संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई हैं।

आज के उक्‍त वर्चुअल लॉन्च समारोह में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रव्यापी परियोजनाएं शुरू कीं, जिसमें श्रीनगर के हजरतबल मंदिर का विकास भी शामिल है। इससे पहले प्री-लॉन्च कार्यक्रम में प्रधान विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश छेत्री ने स्वागत भाषण दिया, जबकि पीसीई नीरज प्रधान धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics