sidebar advertisement

एसकेएम स्‍थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

पाकिम । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी 4 फरवरी को जिले के रंगपो खेल मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इसकी तैयारियों को लेकर आज कार्यक्रम स्थल पर अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न मंत्रियों के नेतृत्व में गठित टीम पर अंतिम चर्चा के साथ ही दायित्वों एवं कार्य हस्तांतरण की अंतिम जानकारी ली गयी।

एसकेएम के प्रचार समन्वयक (मुख्यालय) नवीन दहाल ने बताया कि इस साल पार्टी स्थापना दिवस के चुनावी माहौल में होने के कारण कार्यक्रम में राज्य के हरेक हिस्से के लाखों लोग मौजूद रहेंगे। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए पार्टी स्वयंसेवकों को जगह-जगह तैनाती और प्रत्येक जिले के अनुसार पार्किंग सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। लोगों को सुविधाजनक तरीके से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भी बैठक में आमंत्रित कर उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी महासचिव एवं सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती ने इस स्थापना दिवस को सभी के समन्वय से सफल बनाने की सोच रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आगे आकर दायित्वों को निभाने तथा लगन से कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वयंसेवकों को अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में मंत्री संजीत खरेल ने मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में परिवहन से संबंधित विभिन्न मुद्दों को स्पष्ट किया और राजधानी से रंफू तक के रूट मैप के बारे में बताया। वहीं, हारून लिंबू ने पार्किंग के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में उपस्थित शीर्ष लोगों ने अपने-अपने विचार साझ करते हुए विभिन्न सुझाव दिये।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव बिकास बस्नेत, पाकिम एपीएस बिशाल पोखरेल, गंगटोक नगर निगम के मेयर नील बहादुर छेत्री, युवा अध्यक्ष लाकपा मोक्तान, मुख्य युवा समन्वयक सहदेव शर्मा, पूर्व मंत्री आरबी सुब्बा, अध्यक्ष प्रशांत प्रधान, अध्यक्ष कर्मा ताशी भूटिया, अध्यक्ष हरि नारायण सुबेदी, गेजिंग जिला उपाध्यक्ष प्रभारी नर बहादुर दहाल के अलावा विभिन्न समष्टियों के युवा समन्वयक, जिला युवा समन्वयक, पश्चिम पांडम सीएलसी अध्यक्ष हरि दंगाल एवं पार्टी के अन्य शीर्ष नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन युवा प्रकोष्ठ के महासचिव पूजन राई ने किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics