पाकिम : आगामी सिक्किम-द सिल्क रूट ड्राइव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज डीसी कार्यालय, पाकिम के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पाकिम के डीसी रोहन अगवाणे ने की।
बैठक में पाकिम के एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव (गंगटोक) छिरिंग वांगचुक लेप्चा, मुख्यमंत्री के एपीएस बिशाल शर्मा, एसडीएम (मुख्यालय) थेन्डुप लेप्चा तथा एसडीपीओ पाकिम बिकाश राई उपस्थित थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राजनीतिक सचिव (गंगटोक जिला) छिरिंग वांगचुक लेप्चा ने 12 से 15 दिसम्बर तक प्रस्तावित सिक्किम-द सिल्क रूट ड्राइव के मुख्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में टीम सुपर कार रूट की ओर से 17 हाई-एंड कारें हिस्सा लेंगी। इस ड्राइव का उद्देश्य सिक्किम को विशेष मोटरिंग आयोजनों के लिए उपयुक्त गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना, राष्ट्रीय स्तर पर उसकी दृश्यता बढ़ाना, पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना तथा ऐतिहासिक सिल्क रूट की प्राकृतिक व भौगोलिक विशेषताओं को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करना है।
डीसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के साथ पूर्ण समन्वय और प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। यह भी बताया गया कि प्रतिभागी कारों का काफिला 12 दिसम्बर को रंगपो पहुंचेगा, जहां उनका स्वागत अटल सेतु पर किया जाएगा। इसी औपचारिक स्वागत के साथ आगामी कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। बैठक में मार्ग की तैयारियों, प्रमुख हिस्सों के सौंदर्यीकरण, यातायात प्रबंधन तथा आयोजन से संबंधित अन्य लॉजिस्टिक आवश्यकताओं की भी समीक्षा की गई, ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित हो सके।
#anugamini #sikkim
No Comments: