संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

सोरेंग : सोरेंग जिला प्रशासनिक केंद्र में आज जिलाधिकारी धीरज सुब्बा की अध्यक्षता में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य दोनों कार्यक्रमों की व्यवस्थित रूपरेखा, प्रभावी क्रियान्वयन और आपसी समन्वय को सुनिश्चित करना था।

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी सुब्बा ने नीति आयोग द्वारा शुरू किए गए आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और आधारभूत संरचना जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत डेटा आधारित योजना निर्माण और प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया गया है। डीसी सुब्बा ने बताया कि संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य राज्य और जिला स्तर पर किया जाएगा। यह समारोह वर्ष 2024 में चलाए गए संपूर्णता अभियान की उपलब्धियों को रेखांकित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

सोरेंग जिला ने इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित छह प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। समारोह के दौरान आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो जिले के पारंपरिक उत्पादों, स्थानीय हस्तशिल्प और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच होगा। यह पहल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को सशक्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। दीदी का खाजाघर नामक पहल के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को पारंपरिक, घरेलू और पौष्टिक भोजन परोसने का अवसर मिलेगा। यह महिला-नेतृत्व वाली पहल न केवल स्थानीय व्यंजनों और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में भी सहायक सिद्ध होगी।

बैठक के समापन पर डीसी सुब्बा ने सभी विभागों से अपील की कि वे आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु तत्परता से कार्य करें। बैठक का शुभारंभ एडीसी-1 डीआर बिस्ट के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध योजना और विभागीय समन्वय पर बल दिया। बैठक का समापन एसडीएम (मुख्यालय) प्रेम के. सुब्बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। बैठक में पंचायत सदस्यगण, एसडीएम (सोरेंग) सुश्री सकचुम लेप्चा, सीईओ एलडी शर्मा, सीएमओ नामग्य भूटिया, कृषि उपनिदेशक प्रणय गुरुंग, बागवानी उपनिदेशक रोबिन गुरुंग, बीडीओ, एसटीडीए अध्यक्ष देवाश तमांग, बाजार समिति अध्यक्ष अशोक प्रधान सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics