मंगन । प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी आगामी 13 जुलाई को मनायी जाने वाली 210वीं भानु जयंती पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आज मंगन डीएसी सभागार में जिला कलेक्टर अनंत जैन की अध्यक्षता में पहली जिला समन्वय बैठक आयोजित हुई। इसमें एसपी सोनम देचू भूटिया, एडीएम विशु लामा, एएसपी मणि कुमार तमांग, मंगन एसडीएम पेमा वांगचेन नामकर्पा, चुंगथांग एसडीएम किरण थटाल, जोंगू एसडीएम अरुण छेत्री, सीएमओ टीटी कालेयोन, एडीसी (विकास) केआर लिंबू, जिला सीईओ डेविड जी लिंगदोक, मंगन बीडीओ कैलाश थापा, नगर पंचायत एमईओ टेम्पो ताशी, डीपीओ कर्मा थेंडुप और विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान, डीसी ने इस बार डीएसी सभागार में समारोह के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा छात्रों को मंच पर आने के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े तथा उन्हें अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अवसर मिले। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों से सहयोग तथा समन्वय पर बल देते हुए इसे यादगार बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही, मंगन बीडीओ ने पिछले वर्ष के सफल समारोह के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि भारी वर्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कुछ अतिथि तथा निर्णायक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। इस पर डीसी ने इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को मंगन शहर के आसपास के स्कूलों से आमंत्रित करने तथा डीएसी अधिकारियों को भी निर्णायक बनाने का सुझाव दिया।
वहीं, बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। इसमें विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पीएचई को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा डिस्ट्रिक्ट सीनियर एओ को भोजन एवं जलपान की देखभाल करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, कृषि व बागवानी विभाग को वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लोगों के साथ आयोजन स्थल की सजावट करने, आईपीआर को पीए सिस्टम संभालने, शिक्षा सीईओ को प्रतियोगिताओं में भागीदारी हेतु स्कूल शिक्षकों तथा छात्रों के साथ समन्वय करने और डीएसी अधिकारियों को स्टाफ के स्वागत का प्रबंधन का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि भानु जयंती समारोह की गतिविधियों में दो साहित्यिक प्रतियोगिताएं- कविता पाठ और रामायण पाठ तथा राज्य के विभिन्न समुदायों का सांस्कृतिक नृत्य-शामिल हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: