मंगन । मंगन जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (एलआरएंडडीएमडी) के सहयोग से आगामी भूकंप पर मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनंत जैन (आईएएस) की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएसी के चुनाव हॉल में बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 सितंबर को जिले में सात स्थानों पर भूकंप आपदा की तैयारियों का आकलन करने के लिए निर्धारित राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करना तथा इसमें शामिल हितधारकों के बीच जिम्मेदारियां बांटना था। अभ्यास के लिए निर्दिष्ट स्थानों में काबी बीडीओ कार्यालय, मंगन एमएनपी कार्यालय, जिला अस्पताल मंगन, सिंघिक सेकेंडरी स्कूल, शिपगियर, चुंगथांग फील्ड अस्पताल, लाचुंग टाउन शामिल है।
बैठक के दौरान, डीएम ने सातों स्थानों पर घटित घटनाओं और अनुकरणीय परिदृश्यों का अवलोकन प्रस्तुत किया। जिला अधिकारियों सहित सभी हितधारकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने जिले की समग्र तैयारियों की भी समीक्षा की तथा अभ्यास के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न परिस्थितियों के लिए आकस्मिक योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में एडीएम पेमा वांगचेन नामकर्पा, एसडीएम प्रकाश राई और संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्ष (एचओओ) अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे। इस अभ्यास को सुचारू रूप से चलाने तथा पूरे जिले में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: