sidebar advertisement

स्वर्गीय डा पेमा तेनजिंग लाचुंग्‍पा और स्वर्गीय दावा लेप्चा को मरणोपरांत वीरता पुरस्‍कार

गंगटोक । हिमालयी राज्य सिक्किम में 75वां गणतंत्र दिवस विगत 3 अक्टूबर को उत्तर सिक्किम के साऊथ ल्होनक झील में ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बहादुरों को सम्मानित करते हुए मनाया गया। स्थानीय पालजोर स्टेडियम में हुए इस राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले के साथ-साथ आपदा में जान गंवाने वाले बहादुर स्वर्गीय डा पेमा तेनजिंग लाचुंग्‍पा और स्वर्गीय दावा लेप्चा के परिजन भी शामिल हुए।

दोनों बहादुरों को मरणोपरांत मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के साथ ही पांच लाख रुपये की नकद राशि भी दी गई, जिसे दोनों दिवंगतों की पत्नियों ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि ग्लोबल लेक आउटबर्स्ट के बाद चुंगथांग में तीस्ता चरण-3 बांध में अपनी जान गंवाने वाले डॉ पेमा तेनजिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी होने के साथ-साथ सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड के उप महाप्रबंधक भी थे। वहीं, दावा लेप्चा डिक्‍चू में तीस्ता चरण-5 बांध स्थल पर एक ठेका कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे।

इनके साथ ही समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जीएलओएफ के दौरान राहत और बचाव कार्यों में असाधारण योगदान हेतु भारतीय सेना के तीन कर्नल 17वीं माउंटेन डिवीजन के अमोल गिल, 27वीं माउंटेन डिवीजन के रजत पंवार और 33 कोर के एसके चौधरी को भी प्रशंसा पत्र से सक्वमानित किया। इसी तरह भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान के दो जवानों एयर कमोडोर मनीष वी पटेल एवं ग्रुप कैप्टन विभुदत्त जेनामणि के अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिरीक्षक एसआर रॉय, उप महानिरीक्षक आरएन सिंह और कमांडेंट मुकेश यादव को भी सक्वमानित किया गया।

साथ ही सीमा सडक़ संगठन के तीन अधिकारियों, प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्‍य अभियंता ब्रिगेडियर मनोज गुप्ता, 758 बीआरटीएफ के कर्नल एके दीक्षित एवं 107 आरसीसी के संजय दत्त दोहबल के साथ एनएचआईडीसीएल के चार अधिकारियों, बीएसएनएल के एक अधिकारी और भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह, स्वतंत्रता दिवस 2022 में घोषित विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक आईजी चेकपोस्ट सोनम तेनजिंग भूटिया को और सिक्किम सशस्त्र पुलिस के डीआईजी ठाकुर थापा को सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इनके अलावा, उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी मैथ्यू राई को सराहनीय सेवा हेतु अग्निशमन सेवा पदक, तीन होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस उप निरीक्षक बुद्ध कुमार गुरुंग, सुरक्षा सहायक आशीष शेरपा और होम गार्ड संदीप राई को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, राज्य सरकार के 14 नौकरशाहों को भी राज्य सराहनीय सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और सिक्किम के नृत्य-संगीत के अलावा मार्च पास्ट और पाइप और ब्रास बैंड के कार्यक्रम भी हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics