सोरेंग : Sikkim Krantikari Morcha(एसकेएम) पार्टी ने सोरेंग-च्याखुंग के मंगसारी माइनिंग ग्राउंड में अपनी 13वीं वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक आदित्य गोले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार सीपी शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, सीएलसी अध्यक्ष भानु सुब्बा, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त कर्मचारी, संगठनों के प्रतिनिधि तथा आम जनता भी मौजूद थी।
अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि विधायक आदित्य गोले ने एसकेएम पार्टी के 13वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रवासियों और सिक्किमवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही संघर्ष के दौरान पार्टी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारी योद्धाओं को भी याद किया। साथ ही मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं को भी श्रद्धांजलि दी। विधायक गोले ने वादा किया कि सोरेंग-च्याखुंग टीम विधानसभा में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान एकजुट होकर गरीब लोगों की सेवा करेगी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विधानसभा के भीतर विभिन्न विकास कार्यों का विवरण दिया और कहा कि कल्याणकारी योजना के तहत सबसे गरीब लोगों को रियायतें और नौकरियां पाने का पहला मौका मिलेगा। विधायक गोले ने व्यवस्था में अत्यंत जरूरतमंद लोगों को रियायतें और नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए फॉर्म को सार्वजनिक किया तथा इस विषय पर जनता को विस्तार से जानकारी दी।
वहीं विधायक गोले ने कहा कि अब जब समाज, ब्लॉक और वार्ड स्तर की समितियों का चयन होगा तो बनने वाली समितियों में सिर्फ मुख्यमंत्री के आने पर ही नजर आने वाले कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि दिन-रात काम करने वाले कार्यकर्ता भी शामिल होंगे यहां तक कि मुख्यमंत्री और विधायक की अनुपस्थिति में भी। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में सोरेंग-च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र सबसे अधिक वोट प्राप्त करके प्रथम स्थान पर आया है, मुख्यमंत्री का आगामी जनसपंर्क कार्यक्रम सोरेंग-च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आम जनता को पहला मौका देने का आह्वान किया सार्वजनिक बैठक कार्यक्रम में अवसर मिला।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार सीपी शर्मा ने पार्टी के नीतिगत मुद्दों के साथ-साथ वैचारिक रुख पर भी संक्षेप में प्रकाश डाला। इसी प्रकार, अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग ने कहा कि क्रांतिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को होने वाली परेशानियों और कठिनाइयों से विचलित हुए बिना सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपने सतत संघर्ष के परिणामस्वरूप सत्ता परिवर्तन करने में सफल हुए।
कार्यक्रम में सोरेंग-च्याखुंग विधानसभा के 40 दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने संघर्ष के दौरान एसकेएम पार्टी में अमूल्य योगदान दिया था। इसी प्रकार 2024 के विधानसभा चुनाव में सोरेंग-च्याखुंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19 बूथों में से सर्वाधिक मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर आने वाली एसकेएम पार्टी को क्षेत्र विधायक आदित्य गोले द्वारा 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। यहां आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली नृत्य टीमों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार व पचास हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोरेंग-च्याखुंग समुदाय के विकास कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए विधायक गोले को बधाई दी। विधायक गोले ने बताया कि चूंकि सोरेंग जिले में परिवहन सबसे गंभीर समस्या है, इसलिए सरकार इस समस्या के समाधान और सुचारू बनाने के लिए जल्द ही एडीबी की मदद से लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से सोरेंग में मल्टी-पार्किंग प्लाजा का निर्माण शुरू करेगी। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि सरकार की जौटार खेल मैदान में कृत्रिम घास बिछाने की योजना है।
स्मरण रहे कि 4 फरवरी 2013 को सोरेंग स्कूल के खेल मैदान में जन्मी और सिक्किम की राजनीति में एक नई राजनीतिक पार्टी के रूप में अस्तित्व में आई एसकेएम पार्टी आज प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में है। 2014 के सिक्किम विधानसभा चुनाव में मात्र 10 सीटें जीतकर सत्ता में आने में विफल रही एसकेएम पार्टी ने सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपना संघर्ष जारी रखा और 2019 के विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनाने में सफल रही। फिर 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड भारी बहुमत के साथ 32 में से 31 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: