sidebar advertisement

ईवीएम के साथ मतदान केद्रों के लिए रवाना हुए मतदान अधिकारी

नामची । नामची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज विधानसभा और संसदीय क्षेत्र के चुनाव कराने के लिए सामग्री वितरण और मतदान दलों को रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) के साथ नामची जिले के सामान्य पर्यवेक्षक अमर नाथ उपाध्याय, डीसी सह डीईओ अन्नपूर्णा एले की देखरेख में सफलतापूर्वक भेजा गया। इस दौरान 139 मतदान केन्द्रों पर तैनात कुल 850 मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) सौंपी गईं।

ईवीएम स्ट्रांग रूम को सुबह 8 बजे नामची के डीसी, एडीसी सहित अन्य आरओ और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। नामची राजकीय महाविद्यालय कामरंग में स्थापित सामग्री वितरण कार्यक्रम संग्रहण केंद्र पर सुबह आठ बजे से शुरू हुई, जो सामग्री भेजने की प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चली। इसके अतिरिक्त, मतदान के दिन वोटिंग मशीनों के समुचित संचालन की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के इंजीनियरों को भी विभिन्न स्थानों पर भेजा गया।

नामची के सीनियर एसपी डॉ छेवांग ग्याछो ने पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के जवानों को मतदान के दिन किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तीन कंपनियां, आईआरबी की एक कंपनी तथा 400 से अधिक पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जा रहे हैं।

इससे पहले मतदान दलों के साथ बातचीत करते हुए डीसी ने उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ अपना चुनाव कर्तव्य निभाने का निर्देश दिया और कहा कि जिले में चुनावी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डीसी ने कहा कि नामची जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,08,662 मतदाता हैं, जहां 10 पोकलोक-कामरंग एसी में सबसे अधिक 16,800 मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में आठ मतदान केंद्रों को पिंक बूथ (सभी महिला मतदान केंद्र) के रूप में चिन्हित किया गया है। 15 महिला अनुकूल मतदान केंद्र और 10/6 सीसीसीटी चिसोपानी में एकमात्र मॉडल मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव के लिए मतदान दल में लगभग 93 महिलाएं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि बारफुंग एसी का बारफुंग सामुदायिक बूथ 1456 मतदाताओं के साथ जिले में सबसे अधिक मतदान केंद्र है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics