गंगटोक । सिक्किम के पूर्व मंत्री Ram Chandra Poudyalकी रहस्यमयी गुमशुदगी मामले के एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पाकिम जिला पुलिस ने इसकी जांच हेतु एक विशेष जांच दल का गठन किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर्मा ग्यामत्शो भूटिया ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पौड्याल की तलाश में महत्वपूर्ण सुरागों का पता लगाने के लिए पाकिम थाने की एक एसआईटी यूनिट को सिलीगुड़ी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन रामचंद्र पौड्याल का पता लगाने और उनके परिवार के पास उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव जांच हेतु प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में, पौड्याल के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति के लिए नकद इनाम की भी घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि सिक्किम के पूर्व मंत्री रामचंद्र पौड्याल, जिन्हें आमतौर पर आरसी पौड्याल के नाम से जाना जाता है, बीते 7 जुलाई की सुबह से लापता बताए गए हैं। इस वरिष्ठ नेता को आखिरी बार सिंगताम में अपने घर से सुबह 9 बजे निकलते हुए देखा गया था। पौड्याल ने अपने परिवार को उसी दिन दोपहर 2 बजे तक वापस लौट आने के बारे में कहा था, लेकिन उसके बाद से ही उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, जिस दिन पौड्याल लापता हुए थे, उस दिन उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। उनके अचानक लापता होने से उसके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है।
वहीं, घटना पर पौड्याल के परिवार ने जनता से एक अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो वह आगे आए। साथ ही उन्होंने आम जनता की जागरुकता और सहयोग से पौड्याल की सुरक्षित वापसी की उम्मीद भी जतायी है।
#anugamini #sikkim
No Comments: