गंगटोक : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने सोमवार को गंगटोक में पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के सम्मेलन हॉल में ‘रोजगार मेला 2024’ में भाग लिया। मंत्री के साथ राज्य मंत्री के सलाहकार डॉ सचिन परहाद और राज्य मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव अर्जुन चौधरी भी थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त सह सचिव प्रभाकर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनेश कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक सह राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कर्मा छोडेन भूटिया, गंगटोक जिले के एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीना, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के अतिरिक्त प्रभारी डॉ अचिंत्य मित्रा, आईटीबीपी के अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री ने ‘रोजगार मेला 2024’ का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की, जो वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है। उन्होंने आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने और ‘विकसित भारत एट 2047’ की दिशा में योगदान देने का निर्देश दिया। अपने समापन भाषण में उन्होंने भारत सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी तथा राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशासन द्वारा 22 अक्टूबर, 2022 से शुरू किए गए रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को ‘विकसित भारत 2047’ के लिए राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करना है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवनियुक्त 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। गंगटोक में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव के हाथों कुल 80 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। आज देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: