sidebar advertisement

उड़ते हुए दांव चलना लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बड़ा खतरा : योगेन तमांग

गंगटोक । SDF अध्‍यक्ष तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री पवन चामलिंग के रिंचेनपोंग में एक अंतरराष्‍ट्रीय गुरुंग सांस्‍कृतिक केंद्र बनाने की घोषणा पर एसकेएम ने सतर्क प्रतिक्रिया दी है।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एसकेएम के प्रवक्‍ता योगेन तमांग ने कहा कि चुनावी सरगर्मियों के बीच, राजनीतिक वादे अक्सर मतदाताओं के दिलों और वोटों पर कब्जा करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, हालांकि, एसडीएफ पार्टी के अध्यक्ष श्री पवन चामलिंग की रिंचेनपोंग में एक अंतर्राष्ट्रीय गुरुंग सांस्कृतिक और विरासत केंद्र बनाने की घोषणा जमीनी हकीकत पर करीब से नजर डालने की मांग करती है।

उन्‍होंने कहा कि बेशक, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और संवर्धन एक बड़ी आकांक्षा है, लेकिन वोट हासिल करने की कोशिश में इस तरह उड़ते हुए दांव चलना लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बड़ा खतरा है। ‘रोधी घर’ गुरुंग समुदाय की समृद्ध विरासत और परंपरा का एक प्रमाण है और इसका निर्माण एसकेएम अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह तमांग गोले और एसकेएम सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व में किया गया है। यह सांस्कृतिक स्थल समर्पित प्रयास और महत्वपूर्ण निवेश का प्रतीक है।

उन्‍होंने कहा कि एसकेएम पार्टी ने कभी भी इसका इस्तेमाल चुनावी स्टंट के लिए नहीं किया है और न ही कभी करेगी क्योंकि प्रेमसिंह तमांग (गोले) कहते हैं कि किसी भी जाति की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना किसी भी सरकार का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। एक उज्जवल भविष्य की तलाश में, हम अपने नेताओं से ऐसी राजनीति में शामिल होने का आग्रह करते हैं जो न केवल महत्वाकांक्षी हो बल्कि वास्तविकता पर आधारित हो और सभी समुदायों के हितों की सेवा करने की ईमानदार इच्छा से प्रेरित हो। तभी हम समावेशी और सतत विकास के वादे को साकार कर सकते हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics