गंगटोक : स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) और Press Information Bureau (पीआईबी), गंगटोक ने आज यहां एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर हर घर तिरंगा अभियान के साथ छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना जगायी।
इस अवसर पर अभिनेता नीलेश राई ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ, अन्य विशिष्ट अतिथियों में आकाशवाणी गंगटोक की पूर्व वरिष्ठ समाचार वाचक श्रीमती उषा शर्मा, नील तारा अकादमी के अध्यक्ष वरुण सिंह, वाइस प्रिंसिपल कृतेन राई और समीर गुरुंग शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि नीलेश राई ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके योगदान को याद रखने और उनकी विरासत का सम्मान करने के महत्व पर जोर देते हुए आजाद हिंद फौज के एक बहादुर भारतीय गोरखा सैनिक मेजर दुर्गा मल्ल की उल्लेखनीय कहानी पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने 31 वर्ष की अल्पायु में राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
वहीं, विभागाध्यक्ष वरुण सिंह ने जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह की शिक्षाप्रद पहल को छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। वहीं, वाइस प्रिंसिपल कृतेन राई ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि इस तरह के सूचनात्मक जागरूकता शिविरों का न केवल छात्रों पर, बल्कि व्यापक समाज पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा।
कार्यक्रम में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इसमें किदेनला गुरुंग ने प्रथम, अदिति तमांग और अक्षत गुरुंग ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंस पी शाह और एम.डी. मसुन आलम को उनकी प्रभावशाली कलाकृति के लिए सांत्वना पुरस्कार मिले। चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा, छात्रों के बीच एक खुली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। छात्रों ने भाषण, कविता पाठ और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिससे माहौल राष्ट्रीय गौरव और जोश से भर गया।
उल्लेखनीय है कि पीआईबी और सीबीसी गंगटोक द्वारा सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने, जागरूकता बढ़ाने और आम लोगों को सशक्त बनाने के लिए सिक्किम के विभिन्न स्थानों पर अक्सर ऐसे अभियान आयोजित किये जाते हैं। नील तारा अकादमी में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं से जुड़ने और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा था। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षकों, फैकल्टी सदस्यों एवं कर्मचारियों और नील तारा अकादमी के छात्रों के साथ-साथ पीआईबी और आकाशवाणी गंगटोक के अधिकारी भी शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: