आपदा तैयारियों को लेकर दवा कंपनियों की तैयारियों का लिया गया जायजा

पाकिम : जिले में आपदा तैयारियों को लेकर दवा कंपनियों से जुड़े मामलों को देखने के लिए आज आरडीडी कम्युनिटी कॉम्प्लेक्स में पाकिम डीसी रोहन अगावने की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य सरकार के संयोजक कोऑर्डिनेटर हरि प्रसाद दंगाल भी मौजूद रहे। इसका मकसद जिले में सांगठनिक आपदा तैयारी का मूल्यांकन करना, उनकी सीएसआर प्राथमिकता समझना और उन्हें जिला प्रशासन के जारी प्रोजेक्ट्स के साथ मिलाना था।

इस दौरान, प्लांट और सांगठनिक प्रमुख ने अपने एसओपी, आपदा प्रबंधन योजना, प्रदूषण नियंत्रण उपाय और जिले के लिए आपदा तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने 2026-27 के लिए सीएसआर गतिविधियों के प्रस्ताव भी पेश किए और अपने संगठन तथा प्लांट के सामने आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया।

प्रस्तुतियों के बाद, डीसी ने सभी संगठनों को अपनी आपदा तैयारी रिपोर्ट में खास विवरण शामिल करने का निर्देश दिया। इनमें आपातकाल के समय इस्तेमाल के लिए सबसे पास के वायरलेस कम्युनिकेशन पॉइंट की पहचान करने, संभावित खतरों के लिए अपने आपदा प्रबंधन एसओपी बताने और उपलब्ध यूनिट्स की संख्या के साथ फिक्स्ड और पोर्टेबल इन्वेंट्री का विवरण देना शामिल रहे। साथ ही, उन्होंने उनसे साल का सीएसआर बजट, निवेश की योजना में शामिल प्राथमिकता वाले क्षेत्र और प्लांट का सालाना टर्नओवर जमा करने को भी कहा।

इसके अलावा, डीसी ने जिला प्रशासन की नोमैड सिक्किम, साइ मैटिक्स और निरपेक्ष पोर्टल जैसी अलग-अलग पहलों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने संगठन प्रमुखों से उन परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया जो ग्राउंड लेवल पर लंबे समय तक असर डालते हैं।

बैठक में एडीसी (मुख्‍यालय) सबिंद्र राई, एसडीएम (मुख्‍यालय) थेंडुप लेप्चा, रोंगली एसडीएम सुरेन केआर प्रधान और डीपीओ टीआर छेत्री मौजूद थे। उनके साथ, मीटिंग में जीआई हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, एसबीएल माझीटार, सावी हेल्थकेयर, इंटस फार्मास्युटिकल, जाइडस हेल्थकेयर, मध्य भारत पावर कॉर्पोरेशन, इंडिकेमी हेल्थ स्पेशलिटीज, ल्यूपिन, सिप्ला, अलकेम लैबोरेटरीज, एनएचआईडीसीएल, टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, एएआई के हेड एवं अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics