sidebar advertisement

जनता सोच-समझ कर दें वोट : Prem Singh Tamang

‘बीच मझधार में छोड़कर भागने वालों से रहे सावधान’

सिंगताम । Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) के विजयी भव: चुनावी कार्यक्रम के तहत आज सिंगताम में एक जनसभा आयोजित हुई। भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच संपन्न हुई इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएम पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के साथ पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार इंद्रहांग सुब्बा, मार्तम रुमटेक विधानसभा सीट से उम्मीदवार सोनम वेनजोंगपा, खामदोंग सिंगताम उम्मीदवार एनबी दहाल, तुमिप लिंगी के उम्मीदवार सामदुप भूटिया, तिमी नामफिंग से प्रार्थी बीएस पंत एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न समष्टियों के 263 परिवार पार्टी अध्यक्ष से झंडा स्वीकार कर एसकेएम में शामिल हुए।

इस अवसर पर SKM अध्यक्ष गोले ने 2014 के चुनाव में एसकेएम उम्मीदवार रहे डॉ शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में हार का सामना होने पर वह भाग खड़े हुए और राज्य से बाहर जाकर अपने काम में व्यस्त हो गए। हालांकि, बीच में कई बार बुलाने के बावजूद उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में उतरने से इंकार कर दिया। लेकिन 2019 में चुनाव से पहले वह मौका देख कर फिर पार्टी गतिविधियों में लौट आए उम्मीदवार बनने पर सिंगताम की जनता ने उन्हें मंत्री बना गया। सीएम गोले ने कहा, मंत्री बनने के बाद डॉ शर्मा के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद हमने कभी भी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की। ऐसा करना सिंगताम वासियों के साथ अन्याय होता। सीएम गोले के अनुसार, हमने उन्हें कभी पार्टी से नहीं निकाला, बल्कि वह स्वयं अपनी जनता को असमंजस में छोड़कर भाग गये। अब आचार संहिता के बाद वे वापस आ गए हैं। इसलिए, अब लोगों को सोच-समझ कर वोट देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार एसकेएम पार्टी ने पांच साल से पिछड़ रहे सिंगताम खामदोंग में विकास हेतु मजबूत व्यक्ति को प्रार्थी बनाया है।

वहीं, वर्तमान में सिक्किम के हर वर्ग के लोगों में गोले की लहर का दावा करते हुए निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिर से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की ही सरकार बनेगी। ऐसे में उन्होंने सभी से एसकेएम को बहुमत दिला कर सिक्किम के लोगों को दी गई सार्वजनिक सेवा की गुणवत्ता को वापस लाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि वे सिक्किम को बचा लेंगे, उन्हें आज राज्य के 371-एफ और पुराने कानूनों को बचाने वाले किसी की जरूरत नहीं है। जो लोग सत्ता में आने पर सिक्किम के लिए एटीएम होने का दावा करते हैं, अगले चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने सिक्किम के इतिहास में पहली बार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी और सरकार को लोगों को सर्वाधिक जनप्रिय बताया।

सीएम गोले ने आगे कहा कि 4 अक्टूबर को हुई भीषण तबाही के दौरान वे स्वयं सबसे पहले मैदान में आये थे और प्रभावितों के लिए हर तरह का सरकारी सहयोग सुनिश्चित किया था। उन्होंने कहा, आपदा के समय विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य वर्गों से हर कोई आगे आया, लेकिन डॉ शर्मा सहानुभूति देने भी नहीं आए। इससे यह साबित हो गया है कि आपदा के समय नहीं, बल्कि चुनावों के समय दौरा करने वाले डॉ शर्मा पाखंडी हैं, जिन्हें यहां की जनता ही जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अगर अब भी यहां के लोग नहीं समझेंगे तो उन्हें फिर से परेशानी उठानी पड़ेगी।

वहीं, एसकेएम की भावी योजनाओं के संबंध में सीएम गोले ने आगे कहा कि स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम के निर्माण की दिशा में अगली सरकार में आने के बाद सिंगताम को व्यावसायिक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसकेएम उन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जो वह अपने पहले कार्यकाल में नहीं कर सकी है। साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में सिक्किम को मिले विभिन्न अवसरों से महिलाओं और युवाओं को भी राजनीति में आगे बढ़ाने का भरोसा जताया। इसके अलावा, उन्होंने सिक्किम की 12 अलग-अलग समुदायों को जनजातीय मान्यता दिलाने, लिम्बू-तमांग की सीटें आरक्षित करने और सिक्किम के लिए विभिन्न कार्य करने के लिए केंद्र में एसकेएम सांसद को भेजने का आग्रह किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics