गंगटोक : शहरी पर्यावरण में सुधार और इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु सिक्किम के शहरी विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय डेवलपमेंट एरिया स्थित अमृत पार्क में ‘महिलाएं पेड़ों के लिए’ अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के समन्वय से चलाये जाने वाले इस अभियान का राज्य के शहरी विकास मंत्री भोज राज राई और गंगटोक के विधायक सह विभागीय सलाहकार दिल्ले नामग्याल बारफुंग्पा क्रमश: मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री राई ने बताया कि पहले बंजर और अनुपयोगी रही इस जमीन को सरकार ने अब सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित कर दिया है। उन्होंने लोगों से पार्क को साफ और सुव्यवस्थित रखने का आग्रह करते हुए पौधरोपण अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास स्वस्थ शहरी वातावरण में योगदान करते हैं और साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हैं।
वहीं, अभियान में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को स्वीकारते हुए मंत्री ने महिला सदस्यों की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी के लिए उनकी सराहना की और इस पहल की सफलता के लिए उनके योगदान को आवश्यक बताया।
शहरी विकास सचिव योगिता राई ने भी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए अभियान के उद्देश्य को रेखांकित किया।
उनके साथ, संयुक्त सचिव सह अमृत नोडल अधिकारी जेरुशा जॉय श्रेष्ठ ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल से प्रेरित अम्रूत मित्र कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसके पहले चरण में 21-23 मई तक स्वयं सहायता समूह, अम्रूत और डीएवाई-एनयूएलएम अधिकारियों के समन्वय से साइट का दौरा कर कार्य योजना बनाएंगे। वहीं, 5 जून से 31 अगस्त तक चलने वाले दूसरे चरण में चयनित स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। तीसरा चरण, एक जियोटैग्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वित्त वर्ष 25-26 में लगाए गए पेड़ों की निगरानी और रखरखाव का होगा।
जेरुशा श्रेष्ठ ने बताया कि गंगटोक जिले में अभियान के लिए पहचाने गए स्थलों में डेवलपमेंट एरिया, आरिथांग, बोजोघारी और सेलेप वाटर टैंक में अम्रूत पार्क शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रंगपो, सिंगताम, नयाबाजार-जोरथांग और मंगन जैसे नगर पंचायतों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जीएमसी मेयर नेल बहादुर छेत्री, डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया, आयुक्त सह यूडीडी सचिव जितेंद्र सिंह राजे, यूडीडी सचिव योगिता राई, प्रमुख मुख्य अभियंता शैलेंद्र शर्मा, डीएवाई-एनयूएलएम के राज्य मिशन निदेशक जिग्मे वांगचुक भूटिया, नगर निगम मामलों के निदेशक हेमंत राई एवं कई अन्य उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: