गंगटोक, 25 सितम्बर । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की अध्यक्षता में आज गंगटोक बाईपास स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं जिलाध्यक्षों के अलावा सहयोगी संगठनों के प्रभारी, सीएलईसी प्रतिनिधि और केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान, पार्टी के भावी कार्यक्रमों एवं रणनीतियों को लेकर विभिन्न चर्चाएं की गयीं।
एसडीएफ के प्रचार-प्रचार विभाग की ओर से बताया गया कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग ने पार्टी पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये और अपने-अपने स्तर से पार्टी की जिम्मेदारियों को पूरा करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिक्किम को बचाने के लिए पार्टी के महाअभियान में पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगे बढ़ना जरूरी है। इसके अलावा, चामलिंग ने पार्टी पदाधिकारियों को राज्यवासियों के न्याय और अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से काम करने के बारे में मार्गदर्शन किया।
बैठक में चामलिंग ने कहा, आज सिक्किम रो रहा है और लोग भय व आतंक के माहौल में जी रहे हैं। लोकतंत्र का अपहरण कर आमलोगों की अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गयी है। वहीं, सिक्किम के सुरक्षा कवच 371-एफ के प्रभावित होने से सिक्किम का अस्तित्व खतरे में है। ऐसे में राज्य की इस भयावह स्थिति से आमलोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी एसडीएफ पार्टी के कार्यकर्ताओं पर है। उन्होंने कहा, इसलिए हम सभी को सिक्किम और यहां के लोगों के लिए संघर्ष में एकजुट होना चाहिए। लोगों ने हम पर बहुत भरोसा किया है और हमें उस भरोसे पर खरा उतरना चाहिए।
इसके अलावा, एसडीएफ अध्यक्ष ने पार्टी से जनता के पक्ष में और अधिक आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए पार्टी कार्यक्रमों को तुरंत आगे बढ़ाने की अपील की। बैठक में सामूहिक कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों ने अपने सामूहिक दल की गतिविधियों, प्रतिवेदनों एवं सुझावों को प्रस्तुत किया।
No Comments: