गंगटोक, 14 अक्टूबर । आज एसडीएफ अध्यक्ष पवन चामलिंग ने डिक्चू में बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डिक्चू स्कूल स्थित राहत शिविर में पीड़ितों की समस्याओं का जायजा लिया। यह जानकारी एसडीएफ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान पीड़ितों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें पूर्व मुख्यमंत्री तथा एसडीएफ अध्यक्ष श्री पवन चामलिंग के सामने भी रखीं। इस तरह उन्होंने जंगु निर्वाचन क्षेत्र के फिदांग के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली।
ऐसे में एसडीएफ अध्यक्ष पवन चामलिंग ने आज लोअर सामदोंग के दिवंगत दावा छिरिंग लेप्चा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 40 साल के दावा छिरिंग लेप्चा ने विनाशकारी बाढ़ से कई लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।
आज की दौरे के क्रम में पवन चामलिंग ने तिन्तेक, तुमिन-बारंग में अन्य शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उनके साथ एसडीएफ पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी थे।
No Comments: