गंगटोक । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने अपनी दिवंगत माता स्वर्गीय आसरानी चामलिंग के निधन पश्चात शोकाकुल परिवार के साथ सहयोग एवं संवेदना दर्शाने वालों के प्रति आभार जताया है। स्वर्गीय आसरानी चामलिंग बीते 26 दिसंबर 2023 को स्वर्गवासी हुईं थी।
अपने कृतज्ञता संदेश में चामलिंग ने कहा कि हमारी पूज्य माताजी के स्वर्गवासी होने के बाद हमारे परिवार को सहयोग देने एवं इस दु:ख की घड़ी में हमारे साथ संवेदना व्यक्त करने वाले सभी शुभचिंतकों, मित्रों और रिश्तेदारों के प्रति हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, दु:ख की इस घड़ी में विशेष रूप से सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, सिक्किम उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती मीनाक्षी मदन राई, मुख्य न्यायाधीश भास्कर राज प्रधान, राजकुमार पाल्देन वांगचुक नामग्याल समेत शाही परिवार के सदस्यों, जिला व सत्र अदालतों न्यायाधीश, विधानसभा के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष, राज्य के वर्तमान और पूर्व मंत्रियों, वर्तमान एवं पूर्व विधायकों, राज्यसभा सांसदों, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए हम आभारी हैं।
इसके अलावा, पवन चामलिंग ने अपनी पार्टी के साथियों, राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, विभिन्न क्षेत्रों के लोगों और अपने पैतृक गांव यांगांग के निवासियों के प्रति भी आभार जताया है जिन्होंने उनके आवास पर जाकर दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार उन्होंने राज्य के पूर्व राज्यपालों और देश-विदेश में रहने वाले शुभचिंतकों एवं अन्य बुद्धिजीवियों के प्रति भी आभार जताया है जिन्होंने इस दुखद समय में उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन करके अपनी संवे4दना व्यक्त की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: