sidebar advertisement

Pawan Chamling व SDF पार्टी राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : वंदना शर्मा

गंगटोक । हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अपने अंतरिम बजट में किशोरियों के लिए सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 200 से 250 रुपये की कम कीमत पर एचवीपी वैक्सीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देती है। यह बात एसडीएफ की प्रवक्‍ता वंदना शर्मा ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

उन्‍होंने कहा कि याद रखें, एसडीएफ सरकार ने 2018 में सिक्किम में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए मुफ्त एचवीपी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। स्कूल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत, एसडीएफ सरकार ने 2018 में लगभग 25 हजार किशरों को यह टीका मुफ्त दिया है। यह सर्वविदित है कि एसडीएफ पार्टी के अध्यक्ष और तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री पवन चामलिंग की दूरदर्शी सोच के कारण सिक्किम ने देश में पहली बार एचवीपी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था।

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि एसडीएफ सरकार के दौरान राज्य और उसके निवासियों के हितों को उच्च प्राथमिकता देते हुए शुरू किए गए ऐसे कई कार्यक्रमों और योजनाओं की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है और उनका स्वागत किया गया है। इनमें जैविक अभियान प्रमुख माना जाता है। जन नेता श्री पवन चामलिंग और एसडीएफ पार्टी राज्य के लोगों के कल्याण और सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics