गंगटोक । आज सिक्किम पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष सुश्री पवित्र भंडारी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर से नई दिल्ली में मुलाकात की।
अध्यक्ष सुश्री पवित्र भंडारी ने एससीबीसी के अधिकारियों और सिक्किम राज्य ओबीसी से संबंधित चार समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ एनसीबीसी अध्यक्ष को चार समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं से संबंधित मुद्दों से अवगत कराया और समसामयिक मुद्दों और चुनौतियों पर मूल्यांकन करते हुए एससीबीसी द्वारा संकलित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बैठक एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुई और अध्यक्ष एनसीबीसी ने सिक्किम के मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया और साथ ही जमीनी स्तर पर इस मामले का जायजा लेने के लिए जल्द से जल्द सिक्किम का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: