sidebar advertisement

पादरी गंगा प्रसाद प्रधान की जयंती मनी

जीटी ढुंगेल और जैकब खालिंग किए गए सम्‍मानित

गंगटोक । पादरी गंगा प्रसाद प्रधान की 173वीं जयंती गुरुवार को गंगटोक के मनन केंद्र के मिनी थियेटर में मनाई गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संस्कृति विभाग मंत्री जीटी ढुंगेल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। ‘गंगा प्रसाद प्रधान प्रतिष्ठान सिक्किम’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, पूर्व सांसद श्री नकुल दास राई, शहरी विकास विभाग के सचिव एमटी शेरपा, वरिष्ठ पादरी, गणमान्य व्यक्ति, समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य और गंगा प्रसाद प्रधान प्रतिष्ठान के सदस्य भी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीटी ढुंगेल ने स्वर्गीय पादरी गंगा प्रसाद प्रधान की विरासत के बारे में बात की तथा ईसाई समाज के साथ-साथ गोरखा समुदाय के उत्थान में उनके द्वारा किए गए समृद्ध कार्यों को श्रद्धांजलि दी। श्री जीटी ढुंगेल ने जनसाधारण की सुविधा के लिए नेपाली भाषा में बाइबिल के महत्व पर बात की। उन्होंने आगे बताया कि स्वर्गीय पादरी गंगा प्रसाद प्रधान, जो नेपाली समुदाय के पहले पादरी थे, ‘गोरखे खबर कागज’ नामक नेपाली समाचार पत्र छापने वाले पहले पत्रकार भी थे।

फाउंडेशन ने जीटी ढुंगेल और जैकब खालिंग को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया तथा श्री नकुल दास राई को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। ‘गंगा प्रसाद प्रधान प्रतिष्ठान’ की ओर से पुरस्कार प्रदान किए हैं। इसमें धर्म और आध्यात्म के क्षेत्र में ईपीसीएस चर्च, गंगटोक के रेव्ह पीएस टिम्बो, संगीत के क्षेत्र में एल्डर जॉन डिक खवास, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में रेव. सी. सोडेम्बा, शिक्षा के क्षेत्र में लुम सरकारी स्कूल, ज़ोंगू के मिंगमा शेरपा, टेक बहादुर गुरुंग (तामू) साहित्य के क्षेत्र में, पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री अर्पण प्रधान शामिल हैं।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत पादरी सिलास राई की प्रार्थना से हुई। श्री जीटी ढुंगेल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वर्गीय पादरी गंगा प्रसाद प्रधान के चित्र पर खादा चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वागत भाषण गंगा प्रसाद प्रधान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कमल चामलिंग कामरंगय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें पादरी गंगा प्रसाद प्रधान द्वारा रचित एक गीत, ईपीसीएस गंगटोक के गायक समूह द्वारा प्रस्तुत गीत, पादरी द्वारा अनुवादित बाइबिल की एक पंक्ति का सुश्री कयामुना प्रधान द्वारा वाचन शामिल था।

इसके अलावा, श्री चुन्नी लाल घिमिरे ने पादरी की संक्षिप्त जीवनी तथा उनके कार्यों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म प्रस्तुत की तथा सुश्री मेरिना भूटिया ने पादरी की याद में एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, सुश्री क्रिस्टा छितेन लेप्चा द्वारा लिखित एक कविता का पाठ किया गया तथा एल्डर जॉन डिक खवास द्वारा एक संगीतमय प्रस्तुति दी गई। प्रेस एवं प्रचार सचिव श्री प्रवीण खालिंग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन पादरी सोलोमन शंकर की प्रार्थना एवं आशीर्वाद के साथ हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics