sidebar advertisement

पासांग शेरपा ने एसकेएम को दी चुनौती, हिम्‍मत है तो BJP कार्यकर्ता को छू कर दिखाएं

गंगटोक । सिक्किम में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जहां सभी पार्टियां चुनाव प्रचार को लेकर व्यस्त हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी द्वारा विपक्षी नेताओं पर हमले के आरोप भी लग रहे हैं। इसी बीच, तुमिन लिंगी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पासांग शेरपा ने मंगलवार को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें हिम्मत है तो भाजपा कार्यकर्ता को छू कर दिखाएं।

एक चुनावी भाषण में शेरपा ने SKM के नेतृत्व को संबोधित करते हुए कहा, अगर Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (एसकेएम) में हिम्मत है, अगर उनमें साहस और ताकत है, तो वे भाजपा के किसी कार्यकर्ता को छू कर दिखाएं। उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि भाजपा कौन है। शेरपा ने यह भी कहा, एसकेएम पार्टी का कहना है कि वे आम जनता के तरीकों में सुधार करेंगे, लेकिन भाजपा कहती है कि यदि वे भाजपा कार्यकर्ताओं या समर्थकों को छूने की हिम्मत करते हैं तो हम एसकेएम मंत्रियों के तरीकों को सुधारेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने आरोप लगाते हुए कहा था कि नामची जिले में चुनाव प्रचार के दौरान एसकेएम समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर व्यापक बहस छिड़ गई है। हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता जांच का विषय है।

बताते हैं कि उक्‍त वीडियो में चामलिंग नामची बाजार में एसडीएफ के नामची-सिंगीथांग उम्मीदवार बिमल राई के समर्थन में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। उसी समय, वहां एसकेएम अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा राई के लिए सत्‍ताधारी पार्टी का भी प्रचार हो रहा था। इस दौरान, उनमें तनाव बढ़ गया, जिसने देखते ही देखते धक्का-मुक्की का रूप ले लिया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए दोनों गुटों को अलग कर स्थिति को शांत किया।

इस घटना के बाद ही चामलिंग ने सीधे तौर पर एसकेएम पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके सदस्यों ने उन्हें निशाना बनाया और उन पर शारीरिक हमला किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics