sidebar advertisement

मंगन जिले में पीएपी का हुआ शुभारंभ

मंगन । सिक्किम में पर्यटन के बढ़ावे की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत राज्य के पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सभी जिलों में संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) जारी करने का फैसला किया है। सोमवार को ही विभाग की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद, आज मंगन जिला पर्यटक सूचना केंद्र में जिलाध्यक्ष सोनम किपा भूटिया ने पीएपी जारी करने का कार्यक्रम शुरू किया।

आज इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में मंगन एसडीएम प्रकाश राई, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक मनोज छेत्री, टीआईसी अधिकारी, नॉर्दर्न राइडर्स मोटरसाइकिल क्लब, होमस्टे एसोसिएशन, ट्रैवल एजेंसियों और नॉर्थ सिक्किम टूरिस्ट टैक्सी ड्राइवर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

विभाग की ओर से बताया गया है कि अब से टीआईसी मंगन उत्तर सिक्किम के क्षेत्रों के लिए नाथुला पास, टूरिंग बाइक और विदेशी पर्यटकों के लिए परमिट जारी करेगा। इस पहल का उद्देश्य पर्यटकों को उनकी यात्रा के दौरान एक सुगम अनुभव प्रदान करना है।

इसके शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूटिया ने कहा कि टीआईसी से परमिट जारी होने से पर्यटकों की संख्या बढऩे और जिले में उनके लंबे ठहराव की उम्मीद है। उन्होंने पर्यटन हितधारकों से पर्यटकों के लिए सकारात्मक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए पहल करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने पर्यटकों को राज्य की स्वच्छता पहलों के बारे में जागरूक करने के महत्व पर भी बल दिया।

वहीं, कार्यक्रम में एसडीएम ने राज्य सरकार के विजन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य पर्यटन पर निर्भर है और प्रत्येक व्यक्ति को राज्य को पर्यटकों के अनुकूल बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।

इससे पहले, पर्यटन व नागरिक उड्डयन उप निदेशक ने पीएपी के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और इसे मुक्चयमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निर्देशन में क्रियान्वित पहल बताया। इसका उद्देश्य सभी जिलों में संतुलित पर्यटन विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने विभाग द्वारा जल्द ही लाचेन और लाचुंग में भी टीआईसी का संचालन शुरू करने की जानकारी दी, जिससे पर्यटकों को सुविधा होने के साथ ही आपदाओं के दौरान बचाव में भी मदद मिलेगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics