पाकिम : पाकिम स्पोर्टिंग क्लब द्वारा जिला प्रशासनिक केंद्र के सहयोग से आयोजित 79वां स्वतंत्रता दिवस ओपन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 आज सेंट जेवियर्स स्कूल मैदान में छठे दिन भी फुटबॉल प्रेमियों के बीच रोमांच का केंद्र बना रहा। यह आयोजन सिक्किम राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, साथ ही नशा मुक्त सिक्किम का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एनबी दहाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सड़क एवं पुल विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन गुरुंग, ग्रामीण विकास विभाग के एसई टीएन अधिकारी, सड़क एवं पुल विभाग के डिप्टी इंजीनियर बिकाश राई एवं दिवास बस्नेत तथा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के डीई राजेन गुरुंग उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में एई सड़क एवं पुल विभाग से नवीन छेत्री एवं विकास छेत्री तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के आरओ पूर्ण कुमार सुब्बा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दूसरे चरण का पहला मुकाबला सेंट जेवियर्स स्कूल और पाकिम यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मुकाबला टाई-ब्रेकर तक पहुंचा। रोमांचक संघर्ष के बाद पाकिम यूनाइटेड एससी ने 5-4 से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दावा शेर्पा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। खेलकूद एवं युवा मामलों के विभाग और डीएसी पाकिम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बालक अंतर-विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन सेंट जेवियर्स स्कूल और सीएमएमएस (असम लिंजे) के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सेंट जेवियर्स स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के दौरान यांकतेन ग्राम पंचायत इकाई और बहाई स्कूल, लिंकी के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं, सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्चिंग बैंड प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर पाकिम के जिलाधिकारी रोहन अगवाने, एडीसी सांगे ग्यात्सो भूटिया, संयुक्त निदेशक बीएसी पाकिम श्रीमती पूनम प्रधान, डिप्टी डायरेक्टर आईईसी पीएचसी पाकिम ज्ञानेंद्र कार्की, पाकिम स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यगण एवं आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
#anugamini #sikkim
No Comments: