पाकिम : शनिवार से शुरू हुए पाकिम साहित्य महोत्सव में क्षेत्र की साहित्यिक और कलात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छुजाचेन विधायक सह राज्य के कृषि व बागवानी मंत्री पूरन गुरुंग तथा सम्मानीय अतिथि समाज कल्याण सलाहकार सह नाथांग माचोंग विधायक श्रीमती पामिना लेप्चा ने क्षेत्रीय साहित्यिक प्रतिभाओं के प्रति समर्थन दर्शाते हुए दस स्थानीय लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के फाइनल में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त सिक्किम और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर नाटक प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त, पूनम शर्मा और शकल दीवान के कहानी वाचन ने दर्शकों को कहानियों से जोड़ा।
बाद में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इसमें टर्नकोट प्रतियोगिता की विजेता का पुरस्कार चुजाचेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की केजिया प्रधान को, जबकि उपविजेता का पुरस्कार छुजाचेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सुरभि शर्मा को दिया गया। वहीं, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता नामचेबुंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीती, जबकि डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपविजेता रहा।
#anugamini #sikkim
No Comments: