sidebar advertisement

पाकिम जिलाधिकारी तीस्‍ता नदी के जलस्‍तर का किया निरीक्षण

पाकिम । बीती रात की बारिश से तीस्ता नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद पाकिम जिला कलेक्टर थेंडुप लेप्चा के निर्देशानुसार रंगपो एसडीएम ने रंगपो नगर पंचायत के एमईओ, मत्स्य निदेशालय, वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ आज रंगपो महकमे के तीस्ता नदी तटों और रंगपो नदी का निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य स्थिति का आकलन करना और तीस्ता नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

केंद्रीय जल आयोग ने तीस्ता नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण आज रात 1 बजे अलर्ट जारी किया, जिसमें तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया। इसमें निवासियों को आवश्यक सावधानी बरतने और नदी से दूर रहने को कहा गया है। इसके तहत रंगपो आईबीएम क्षेत्र और माझीगांव में लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क किया गया और उनसे शाम 5 बजे से नदी से दूर रहने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा वन विभाग ने शाम 5 बजे के बाद खदानों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, मत्स्य निदेशालय ने मछलियों प्रजनन के मौसम को देखते हुए पहले ही एक नोटिस जारी कर 1 अप्रैल से तीन महीने के लिए मछली पकड़ने पर रोक लगा दी है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics