सोरेंग, 26 फरवरी । सिक्किम सरकार का राज्यव्यापी जन भरोसा सम्मेलन आज पश्चिम सिक्किम के सोरेंग जिले से शुरू हुआ। आज पहले दिन यह कार्यक्रम सोरेंग और गेजिंग जिले में आयोजित किया गया और दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ख्य अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को रियायतें वितरित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री गोले ने सोरेंग जिले के सोरेंग-चाखुंग, जूम सालघारी, दरामदिन और रिंचेनपोंग विधानसभा के लिए सोरेंग में नवनिर्मित खेल परिसर में आयोजित जन भरोसा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों को सुविधाएं प्रदान की हैं। हम ऐसी योजनाएं लागू कर रहे हैं जिनके बारे में राज्य के निवासियों ने पहले कभी नहीं सुना था। इतनी सारी योजनाओं और रियायतों के लिए सरकार को पैसा कहां से मिलता है, इस बारे में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी पैसा था लेकिन सरकार के भ्रष्टाचार के कारण वह लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा था। पिछली सरकार में इच्छाशक्ति नहीं थी इसलिए यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में सब कुछ संभव है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि जन भरोसा सम्मेलन में मातृ सशक्तिकरण योजना, मातृ सहायता योजना, गृह निर्माण, होम स्टे निर्माण, गृह मरम्मत, इन्वर्टर वितरण आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सरकार रियायतें देगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारा लक्ष्य हर गरीब के चेहरे पर खुशी लाना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: