पाकिम । नशा मुक्त सिक्किम अभियान के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ जागरुकता एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को प्रोत्साहित करने हेतु पाकिम डीएसी द्वारा सिक्किम एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से आज एक ओपन मैराथन आयोजित किया गया। पाकिम डीसी अगवाने रोहन रमेश ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीसी ने सभी को नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया और मैराथन में दौड़ते समय महसूस की जाने वाली स्वतंत्रता की तुलना नशा मुक्त जीवन के माध्यम से प्राप्त की जा सकने वाली स्वतंत्रता की स्थायी भावना से की। उन्होंने इस मैराथन के आयोजन हेतु सिक्किम एजुकेशनल सोसाइटी की भी सराहना की।
वहीं, कार्यक्रम में शामिल सिंगताम जिला अस्पताल के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ सतीश रसाइली ने मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों के बारे में बताते हुए युवाओं को सकारात्मक लक्ष्यों और जीवन के उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की लत को रोकने के लिए किसी को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए।
दो श्रेणियों में आयोजित हुए मैराथन में छात्रों के लिए 5 किमी और पुरुष-महिला प्रतिभागियों के 10 किमी दौड़ शामिल थी। 5 किमी की दौड़ कम्युनिटी हॉल से शुरू होकर मेन बाजार से होते हुए गुरुंग टर्निंग तक पहुंचकर वहां से वापस कम्युनिटी हॉल पहुंच कर समाप्त हुई। इसी तरह, 10 किमी की दौड़ भी उसी मार्ग से होते हुए बंचारे डांड़ा होते हुए समापन स्थल कम्युनिटी हॉल पहुंची।
मैराथन के सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के एसई रूप लाल सुब्बा, बिशाल पोखरेल, स्वयंसेवक, पुलिस कर्मी, पाकिम पीएचसी की चिकित्सा टीम और विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
#anugamini
No Comments: