sidebar advertisement

सिक्किम के मुद्दों का समाधान केवल सीएपी ही कर सकती है : गणेश राई

सिंगताम । सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम की उत्तर एवं पूर्व जिलों की आम सभा रविवार को सिंगताम गोलिटार में आयोजित हुई। सभा में राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केएन राई पर हाल ही में असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये जानलेवा हमले के विरोध में काली पट्टी एवं काला मास्क पहनकर विरोध प्रकट किया गया और घटना की निंदा की गई।

पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत की अध्यक्षता में हुई सभा में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एलपी काफ्ले, मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार गणेश राई, सह-अध्यक्ष दाउछो लेप्चा एवं पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की विशेष उपस्थिति रही। वहीं इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम जिलाध्यक्ष सुचन लिम्बू समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कई नेता एवं कार्यकर्ता सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम में शामिल भी हुए।

सीएपीएस की प्रचार परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एमबी लिम्बू ने बताया कि सभा में विशेष वक्ता रहे सीएपीएस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई ने राज्य में पूर्ण सुधार हेतु सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम की स्थापना होने का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में व्यवस्था लायेगी और वर्षों से खराब हो रहे मानवीय मूल्यों और संविधान की लोकप्रियता और सभी लंबित राजनीतिक मांगों को केंद्र सरकार तक ले जाएगी। सिक्किम और सिक्किम वासियों के हित में काम करने की बात कहते हुए उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार आने पर दस साल के अंदर सिक्किम को कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्य में व्याप्त अन्य समस्याओं के समाधान की भी बात कही।

वहीं, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एलपी काफ्ले ने पीले रंग के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि पार्टी ने इस रंग को क्यों चुना। उनके साथ ही पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत ने अपने वक्तव्य में सिक्किम के दुखद अतीत और वर्तमान खूनी स्थिति की समीक्षा करते हुए वर्तमान शासन में हिंसा के शिकार हुए नंदलाल शर्मा, अरुण राई, एमके गुरुंग और कई अन्य लोगों को याद किया।

उन्होंने राज्य में लोकतंत्र के पचासवें वर्ष में भी इस राजनीतिक हिंसा में सुधार नहीं होने पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी सरकार में इन सभी समस्याओं को जिम्मेदारी के साथ हल करने और भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सिक्किम के लोगों और सिक्किम मातृभूमि पर कई बार हमले हुए हैं और आज तक कोई भी सरकार स्थायी समाधान लेकर नहीं आई है।

सभा को पार्टी सह-अध्यक्ष दाउछो लेप्चा, श्रीमती फुरी शेरपा, अनिल नेपाल और अन्य ने भी संबोधित किया।

वहीं, सभा में चार प्रस्ताव पारित किये गये जिनमें तीस्ता ऊर्जा के विनिवेश की सीबीआई जांच, ओएफओजे के निष्कासन का विरोध, राज्य में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू करना और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनके राई पर जानलेवा हमले का विरोध शामिल रहे। सभा में पार्टी में उत्तर पूर्व के तीन जिलों से हजारों की संख्या में लोगों ने सीएपीएस का दामन थाम लिया। इस दौरान कई नेताओं ने सीएपीएस में शामिल होने के कारणों का भी खुलासा किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics