गंगटोक । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) अध्यक्ष तथा राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निर्देश पर पार्टी की समूचे राज्य में संगठनात्मक बैठकें और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज विभिन्न स्थानों पर इनके आयोजन की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगताम-खामदोंग क्षेत्र के तहत रालाप में आयोजित हुई एसकेएम की समष्टि स्तरीय संगठनात्मक बैठक एवं जनसभा में मंत्री विष्णु कुमार खतिवड़ा मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव Jacob Khaling और अन्य भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर जैकब खालिंग ने विभिन्न राज्य सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के एक हजार लोगों को आमा योजना के तहत 40 हजार रुपए की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री तमांग द्वारा हरेक परिवार के एक बेरोजगारों को नौकरी देने के फैसले और चालकों को जीवन बीमा उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने इस निर्वाचन क्षेत्र में एनआईटी स्थापित करने का वादा कर लोगों से वोट लिए और फिर इसकी पहल नहीं की। लेकिन वर्तमान सरकार ने खामदोंग में ही एनआईटी बनाने की पहल शुरू की है। उन्होंने कहा, यदि एनआईटी का निर्माण पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हुआ होता तो इस क्षेत्र का अत्यधिक विकास होता।
खालिंग ने आगे कहा कि खामदोंग में एनआईटी निर्माण के बाद इस संसदीय क्षेत्र की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होगी। वहीं क्षेत्रीय विधायक एमके शर्मा को पार्टी द्वारा हटाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में एमके शर्मा की हार के बाद उनके परिवार का काफी शोषण हुआ। पूर्व सरकार के अन्याय और अत्याचार को देखकर ही पार्टी ने उन्हें 2019 में टिकट दिया था, लेकिन यहां से जीतने के बाद वह वह एसकेएम पार्टी एवं सरकार को कमजोर करने में लगे थे।
उन्होंने कहा, सरकार से हटाए जाने के बाद विधायक शर्मा यहां एक भी फुटपाथ नहीं बनवा पाये। ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव में यहां एसकेएम उम्मीदवार जीतता है तो पार्टी और सरकार का लक्ष्य यहां का विकास दोगुना करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया।
सभा को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार टीएन ढकाल, खादी बोर्ड अध्यक्ष चुंगचुंग भूटिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार रोहित राज महाराज, नारी शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कला राई, पूर्व विधायक एम प्रसाद शर्मा समेत अन्य ने भी संबोधित किया। वहीं, आज यांगथांग समष्टि के तिक्जेक परिसर में एसकेएम किसान मोर्चा की समष्टि स्तरीय संगठनात्मक एवं सार्वजनिक बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य आतिथ्य के तौर पर मंत्री लोकनाथ नेपाल के साथ मंत्री भीमहांग सुब्बा, संगठन उपाध्यक्ष पवित्र मानव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लाकपा मोक्तान, गेजिंग जिला उपाध्यक्ष एनबी दहाल, सोरेंग जिला उपाध्यक्ष डीबी गुरुंग, पंचायत प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रधान, पश्चिम महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रभारी पेम फुटी भूटिया, महिला समन्वयक लुईस मोक्तान, अन्य गणमान्य लोग एवं भारी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।
संगठनात्मक बैठक में वक्ताओं ने सत्ताधारी SKM की सरकार द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने सिक्किम को विकास के शिखर पर पहुंचाने हेतु आगामी चुनाव में एसकेएम को विजयी बनाने का आह्वान किया। दूसरी ओर, समूचे राज्य में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनों से सत्ताधारी एसकेएम में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में आज दो सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एसडीएफ पार्टी से भी लोग एसकेएम में शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्ताम रुमतेक समष्टि के सेवानिवृत्त डीएफओ नामग्याल छिरिंग भूटिया और सेवानिवृत्त मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. छिरिंग इथेनपा ने एसकेएम का दामन थामा। एसकेएम पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय उपाध्यक्ष उत्तम लेप्चा ने पार्टी का झंडा देकर इन दोनों का स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों ने कहा कि एसकेएम के साथ-साथ मुख्यमंत्री द्वारा सिक्किमी समाज में की जा रही सेवाओं, विकास और जनकल्याण कार्यों से प्रभावित होकर ही वे एसकेएम में शामिल हुए हैं।
इसी तरह, गेजिंग-बर्मेक समष्टि अंतर्गत मार्ताम जीपीयू के अपर मार्ताम वार्ड निवासी पासंग करचुंग शेरपा भी आज एसडीएफ छोड़ कर सत्ताधारी एसकेएम में शामिल हो गए। राज्य के कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा ने आज सुबह पासांग शेरपा का उनके जन्मस्थान बर्थांग में पार्टी में स्वागत किया। इस संबंध में शेरपा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और क्षेत्रीय विधायक द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर ही वह एसकेएम में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि SDF पार्टी ने केवल उनका इस्तेमाल किया और क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किए।
#anugamini #sikkim
No Comments: