गंगटोक । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) अध्यक्ष तथा राज्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने आज चुनाव प्रचार के दूसरे दिन झुसीथांग में रिंचेनपोंग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर रिंचेनपोंग को पेलिंग की तरह एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
चामलिंग ने कहा कि सरकार में आने के बाद हम रिंचेनपोंग में एक अंतरराष्ट्रीय गुरुंग सांस्कृतिक और विरासत केंद्र और ईसाई समुदाय के लिए एक प्रार्थना स्थल बनाएंगे। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास की भी बात कही। एसडीएफ की प्रचार महासचिव जूडी राई ने विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार के दौरान पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगली सरकार में सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता, पर्वतीय पर्यावरण, जैविक खेती को पर्यटन से जोड़ने के लिए जैविक पहाड़ी पर्यटन शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान करने और गरीबों को मुफ्त चावल देने की घोषणा भी की।
चामलिंग ने कहा, अगर हम दोबारा सरकार में आये तो बजट का 70 फीसदी हिस्सा गांवों के विकास पर खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे सिक्किम में 1000 पर्यटन स्थल बनाकर ग्रामीण पर्यटन का विकास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि एसडीएफ पार्टी की योजना गांव को आर्थिक गतिविधि का केंद्र बनाने की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विपणन केंद्र बनाने से गांव की अर्थव्यवस्था को गांव से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा।
चामलिंग ने राज्य की सभी सड़कों को पक्का करने का भी वादा किया और कहा कि हम उन ड्राइवरों को 20,000 रुपये की मासिक सब्सिडी प्रदान करेंगे जो विकलांगता के कारण अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार में सभी संबंधित विभागों के कार्यालय पंचायत इकाइयों में स्थापित करने की योजना है। पंचायतों को सशक्त बनाने से एक करोड़ तक के ग्रामीण कार्य ग्राम सभा में पारित किये जायेंगे और गांवों में पंचायत के माध्यम से व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ तक के काम, बीडीओ या समग्र स्तर पर 10 करोड़ तक के काम और जिला स्तर पर 100 करोड़ तक के काम के लिए टेंडर उपलब्ध कराने का भी वादा किया।
SDF अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने इस बार लोगों की मांग के अनुरूप टिकट वितरण किया है। उन्होंने एसडीएफ उम्मीदवार नॉर्देन भूटिया के बारे में कहा कि वे इस समष्टि के एक आम आदमी हैं, जिन्हें यहां की समस्याओं के बारे में अच्छी जानकारी है। ऐसे में उन्होंने लोगों से भूटिया को वोट देने की अपील की। इसके अलावा चामलिंग ने सिक्किम के मुद्दे को केंद्र तक ले जाने के लिए लोकसभा उम्मीदवार पीडी राई के अनुभव और ज्ञान का उपयोग करते हुए लोकसभा सीट के लिए मतदान करने का अनुरोध किया।
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए रिंचेनपोंग के उम्मीदवार नॉर्देन भूटिया ने क्षेत्र के विकास के लिए खुद को समर्पित करने का वादा किया। उन्होंने रिंचेनपोंग में एनआईटी कॉलेज लाने, उद्योग-धंधे शुरू करने, धार्मिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने, ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने, समुदाय में स्टेडियम बनाने, सामुदायिक भवन बनाने का वादा कर लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने विपक्षी एसकेएम पर सिर्फ झूठी राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
जनसभा को लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई, उपाध्यक्ष एमएन दहाल, युवा नेता डी राई आदि ने भी संबोधित किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: