सोरेंग । Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय समन्वय बैठक आज सिंगलिंग में राजेन तमांग के आवास पर आयोजित की गई। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा तमांग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सोरेंग-च्याखुंग के निवर्तमान विधायक और एसकेएम छात्र विंग के समन्वयक आदित्य गोले उपस्थित थे। उनके साथ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता सीपी शर्मा, सीएलसी चेयरमैन सुकराज सुब्बा, जिला स्तरीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक केबी भंडारी, अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां अपने संबोधन में निवर्तमान विधायक आदित्य गोले ने कहा किSKM पार्टी ने आगामी 11वीं विधानसभा और 18वीं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो घोषणापत्र तैयार किया है, उसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम हैं। उन्होंने इन सभी को पूरा करने का वादा किया और कहा कि वन रैंक वन पेंशन को पहले ही अधिसूचित कर दिया गया है और सरकार में आते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मासिक चिकित्सा भत्ते में वृद्धि की जाएगी और इसके वितरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए इसे मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत प्रदान किये जाने की घोषणा की।
गोले ने कहा कि एसकेएम पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मासिक भत्ता बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने, राजधानी गंगटोक में सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाउस बनाने एवं उनके लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने का उल्लेख किया है। एसकेएम पार्टी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।
वहीं, पार्टी प्रवक्ता सीपी शर्मा ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि आने वाले समय में वे पार्टी की बहुत सेवा और सहयोग करेंगे। यह राज्य के विकास के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने आगे कहा कि सोरेंग-च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले और लोकसभा उम्मीदवार इंद्रहांग सुब्बा को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तुलना में अधिक वोटों से जीतना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह इस क्षेत्र के लोगों द्वारा पार्टी अध्यक्ष को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान होगा। उनके अनुसार, पार्टी द्वारा तैयार घोषणापत्र सिक्किम के राजनीतिक मुद्दों और भविष्य की योजनाओं व कार्यक्रमों पर केंद्रित है। उन्होंने भी एसकेएम के अगले कार्यकाल में घोषणा पत्र में लिखी सभी बातें पूरा करने की बात कही।
इसके अलावा, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक केबी भंडारी ने बताया कि यह प्रकोष्ठ एसकेएम पार्टी का सहयोगी संगठन है और इसका गठन एसकेएम पार्टी को समर्थन देने के लिए किया गया है। उन्होंने प्रकोष्ठ द्वारा हरेक वार्ड, ब्लॉक, समष्टि और जिला स्तर पर पार्टी का प्रचार करने की जानकारी दी। वहीं, एसकेएम अध्यक्ष की धर्मपत्नी शारदा गोले ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के नवगठित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: