sidebar advertisement

बाढ़ में NHPC के Teesta Stage-V के एक कर्मचारी की मौत

गंगटोक, 05 अक्टूबर । सिक्किम में आए विनाशकारी बाढ़ में एनएचपीसी के डिक्चू स्थित तीस्ता स्टेज-V बांध के पूरी तरह नष्ट होने का कुछ संचार माध्यमों में दावा किया जा रहा है। लेकिन यह दावा गलत है और एनएचपीसी परियोजना की यह संरचना अभी भी वहां स्थित है। हालांकि, बाढ़ के कारण बांध पर काम कर रहे एनएचपीसी के एक कर्मचारी की मौत हुई है। दावा लेप्चा (30) नामक इस कर्मचारी का शव अचानक आई बाढ़ के लगभग 40 घंटे बाद आज बांध के ऊपर कंट्रोल रूम में पाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सामदोंग गांव के रहने वाले दावा लेप्चा 2008 से डिक्चू में एनएचपीसी के तीस्ता स्टेज-V बांध में तकनीकी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि तीस्ता चरण-5 में तीन पेनस्टॉक के साथ 88.6 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध है, जिनमें से प्रत्येक पेनस्टॉक की लंबाई 321 मीटर है। इसमें नदी के बाएं किनारे पर 17.2 किमी लंबी हेडरेस सुरंग (एचआरटी) स्थित है और सिरवानी के पास 510 मेगावाट क्षमता का अंडरग्राउंड पावर हाउस स्थापित है, जो 170 मेगावाट की तीन टर्बाइनों द्वारा उत्पन्न होती है। बांध के ऊपर ही एक कंट्रोल रूम था, जो बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके ऊपरी हिस्से पर उखड़े हुए पेड़, मलबे और अन्य अवशेष देखे गए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics