गंगटोक, 09 अक्टूबर। आज राजभवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार अधिकृत के स्वतंत्र निदेशक श्री सुदीप प्रधान एवं सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मेनला एथेंपा एवं उनकी टोली ने शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट के दौरान नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के स्वतंत्र निदेशक सुदीप प्रधान ने राज्यपाल के हाथों एक पूर्ण विकसित एंबुलेंस सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन को प्रदान किया। इस दौरान सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकारी प्रदान कि की इस एंबुलेंस को सिक्किम पर आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सेवा में लगाया जाएगा।
इस पर राज्यपाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई एम्बुलेंस को सिक्किम फुटबॉल एसोसिएशन को सौंपना अति आनंद का विषय है। इस विपदा की घड़ी में तत्काल परिस्थिति को देखते हुए नूमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड का कार्य स्तुत्य है जिन्होंने इस नेक कार्य के साथ सभी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी के दुःख में खड़ा होना ही सबसे बड़ी मनुष्यता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिकूल परिस्थिति में आप सभी मजबूत सेतु के रूप में कार्य कर रहे हैं, यही मनुष्य की सार्थकता है।
No Comments: