sidebar advertisement

सिक्किम में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

आज से शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया

गंगटोक । जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला कलेक्टर तुषार निखारे ने आज राज्य गृह विभाग की अधिसूचना को लेकर एक विज्ञप्ति जारी कर आम चुनाव के लिए नामांकन को लेकर उम्मीदवारों को संबंधित जानकारी दी है।

डीसी ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है और उसके अगले दिन 28 मार्च को नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं, 30 मार्च तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है और 19 अप्रैल को मतदान का दिन है।

डीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक अवकाश के दौरान कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को विशिष्ट नामांकन फॉर्म भरने होंगे, जो गंगटोक डीएसी की सिंगल विंडो पर उपलब्ध हैं। इनमें बीएल सीट के लिए फॉर्म 2एफ, सामान्य एवं एससी सीट के लिए 2जी, संघ सीट के लिए 2एच और संसदीय क्षेत्र के लिए 2ए शामिल फॉर्म हैं। इसके अलावा, नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की चेकलिस्ट भी डीएसी सिंगल विंडो पर उपलब्ध है।

इसके साथ ही डीईओ ने यह भी बताया कि गंगटोक जिले में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामित रिटर्निंग अधिकारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगटोक डीईओ सह डीसी तुषार निखारे संसदीय क्षेत्र एवं 32 संघ निर्वाचन क्षेत्र के लिए, एडीएम मिलन राई 16 तुमिन-लिंगी एवं 25 अपर तादोंग निर्वाचन क्षेत्र के लिए, राब्दांग एसडीएम सुरेश राई 17 खामदोंग-सिंगताम निर्वाचन क्षेत्र के लिए, एसडीएम मुख्यालय जीएल मीणा 23 सियारी एवं 28 अपर बुर्तुक निर्वाचन क्षेत्र के लिए, एसडीएम रोशन सुब्बा 24 मार्तम-रुम्‍तेक निर्वाचन क्षेत्र के लिए और एडीएम रोहन आगवणे 26 आरिथांग एवं 27 गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

डीसी ने आगे जानकारी दी कि नामांकन दाखिल करने के समय उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले शपथपत्र सीईओ और डीईओ गंगटोक जिले की आधिकारिक वेबसाइटों के साथ-साथ डीईओ, आरओ, एआरओ और बीडीओ के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उन्होंने उल्लेख किया कि 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद से ही गंगटोक जिले के लिए 16 वीएसटी, 17 एसएसटी, 24 एफएसटी और 16 एसएम की खर्च निगरानी टीमें सक्रिय हैं। साथ ही उन्होंने गंगटोक जिला कंट्रोल रूम नंबरों 03592-299559 और 03592-456419 के बारे में बताते हुए कहा कि ये 24 गुना 7 चालू रहेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics