sidebar advertisement

सीपी शर्मा से वैचारिक मंथन की उम्मीद नहीं : कृष्णा खरेल

गंगटोक, 13 सितम्बर । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) पार्टी के प्रचार-प्रसार मामलों के उपाध्यक्ष कृष्णा खरेल ने कहा कि एसकेएम पार्टी के प्रवक्ता श्री सीपी शर्मा वैचारिक रूप से छोटी सोच वाले, मानसिक रूप से जातिवादी, व्यावहारिक रूप से स्वार्थी और व्यक्तिवादी हैं। उनकी ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह साबित होता है।

श्री कृष्णा खरेल ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि श्री शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रयुक्त शब्दों में उन्होंने स्वयं अपने पूर्वाग्रह और दुराग्रह को उजागर किया है। किसी भी जिम्मेदार राजनीतिक दल के प्रवक्ता का यह परम कर्तव्य और धर्म है कि वह अपने दल के नीति-सिद्धांतों, नेता के दर्शन के आधार पर क्रियान्वित की जाने वाली जनोन्मुखी कार्ययोजनाओं और भावी कार्यक्रमों को समझाये। वह इतना महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाने में असफल रहे।

श्री खरेल ने कहा कि श्री शर्मा ने बार-बार सिक्किम की राजनीति में अपना नाम कमाने वाले नेता पवन चामलिंग के खिलाफ झूठे, अपमानजनक और आधारहीन आरोप लगाकर अपनी सरकार की विफलता को छिपाने की कोशिश की है। दिन-ब-दिन एसकेएम पार्टी और सरकार का जनसमर्थन घटता जा रहा है और एसडीएफ की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, ऐसे में सीपी शर्मा अपना आपा खो बैठे हैं। चुनाव से पहले किए गए वादे और घोषणाएं पूरी नहीं होने के बाद सत्तारूढ़ दल जनता द्वारा बुरी तरह खारिज किए जाने का दर्द सहन नहीं कर पाने के कारण आत्मसंतुष्टि अपनाने को मजबूर है। उनकी स्थिति इस कहावत के अनुरूप है कि ‘खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे’।

श्री खरेल ने कहा कि सीपी शर्मा जी सिर्फ अपनी हाजिरी बनाने के लिए ऐसी आधारहीन, निरर्थक और घर-घर की मार्मिक बातें लिखकर अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। वास्तव में, वह एक स्वतंत्र एजेंट है। एसडीएफ पार्टी उनकी आधारहीन अभिव्यंजक प्रेस विज्ञप्ति का पुरजोर खंडन करती है, उनका मानना है कि डाह और अहिंसा के अलावा हम उनसे वैचारिक मंथन की उम्मीद नहीं कर सकते।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics