गंगटोक : सिक्किम के नौ एथलीट 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक चीन के हांगकांग में आयोजित होने वाली विश्व ताइक्वांडो पुम्से चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लंबे संघर्ष, अथक प्रयास और राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद सिक्किम के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। सिक्किम के एथलीटों ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के साथ-साथ चैंपियन ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीते हैं।
सिक्किम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मास्टर त्रिलोक सुब्बा ने आज राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कैसे सिक्किम के नौ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस मौके का लाभ उठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि सुब्बा ने कहा कि कुछ दिक्कतें भी हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। ऐसे में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिक्किम सरकार से सहयोग की जरूरत है और उम्मीद भी जताई कि राज्य सरकार मदद करेगी।
विश्व ताइक्वांडो पुम्से चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में मास्टर त्रिलोक सुब्बा, गंगा प्रधान, उगेन गुरुंग, अद्विती सुब्बा, छुल्टिम पालमु भूटिया और प्रियदर्शनी जे बनिया और कैडेट महिला वर्ग में स्मारिका गुरुंग और रेयॉन्ग होंगमा राई हैं। पेम्पा डोल्मा तमांग भी नौ खिलाड़ियों के साथ महिला टीम की कोच बनकर हांगकांग जाएंगी। मास्टर त्रिलोक सुब्बा ने बताया कि हांगकांग के लिए सिक्किम की टीम 26 नवंबर को दिल्ली रवाना होगी और वहां से भारतीय टीम के साथ जुड़कर हांगकांग के लिए रवाना होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: