गंगटोक । स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत राज्य पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा गंगटोक जिला प्रशासन के सहयोग से आज स्थानीय विभागीय सभागार में निधि प्लस तथा ट्रैवल फॉर लाइफ पंजीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विशेष अतिथि के रूप में पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता नीरज प्रधान के साथ आतिथ्य विभाग के सीनियर सीएचए विकास राई एवं उपनिदेशक निर्मल सिंटुरी के अलावा अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर विभाग के आतिथ्य अनुभाग की सहायक निदेशक श्रीमती विजेता छेत्री ने निधि प्लस का संक्षिप्त परिचय देते हुए इसके प्रमुख कारकों, उद्देश्यों और इसके लक्ष्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला। वहीं, उप पर्यटन निदेशक, आतिथ्य एवं पर्यटन प्रबंधक द्वारा निधि प्लस जीवन के लिए यात्रा कार्यक्रम और निधि प्लस पंजीकरण पर विस्तृत प्रस्तुति में इसके उद्देश्यों, लाभों और पर्यटन उद्योग पर प्रभाव के बारे में बताया। उनके अनुसार, निधि प्लस का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देना है।
प्रस्तुतिकरण के बाद हितधारकों और प्रतिभागियों के साथ एक चर्चा सत्र भी हुआ जिसमें सीनियर सीएचए एवं अन्य अधिकारियों सभी प्रश्नों को व्यापक रूप से संबोधित किया गया। कार्यक्रम का समापन पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता नीरज प्रधान द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: