गंगटोक, 13 अक्टूबर । सिक्किम में आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदा के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर राहत सहायता कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनएचपीसी तीस्ता लेडीज क्लब द्वारा कल बालूटार के दाहिने किनारे पर लिंकुटार गांव के लोगों में 100 किलोग्राम आवश्यक खाद्य सामग्रियों के साथ ही मोमबत्तियां और माचिस वितरित की गई। इसके साथ ही निगम की ओर से बालूटार में कई सामाजिक कल्याणकारी कार्य भी किए गए।
इसके तहत, एनएचपीसी द्वारा स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए गांव में मच्छर रोधी फॉगिंग की गई। साथ ही एनएचपीसी की ओर से तीस्ता-8 बांध के दाहिने किनारे पर स्थित आदर्श गांव और तीस्ता-5 पावर स्टेशन कॉलोनी के बाएं किनारे पर जरूरतमंद परिवारों को बिस्तर और गद्दे प्रदान किए।
इसके अगले दिन आज एनएचपीसी द्वारा तीस्ता-5 एवं 6 पावर स्टेशनों के सहयोग से सिरवानी के निकट एक आपदा राहत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें आपदाग्रस्त स्थानीय निवासियों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं गईं। शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 92 लोगों ने लाभ उठाया। वहीं, चिकित्सा सहायता के अलावा, तीस्ता-6 बांध के बाएं किनारे स्थित सिरवानी और दोचुम गांवों में प्रभावित परिवारों को भी आवश्यक राशन वितरित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने बांध के बाएं किनारे पर नीचे की ओर सिंगताम लाल बाजार में भी लंगर के लिए राशन प्रदान किया।
No Comments: