गंगटोक, 09 अक्टूबर। सिक्किम में आई विनाशकारी आपदा के बाद रविवार को एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) राज कुमार चौधरी ने मौजूदा स्थिति के आकलन हेतु उत्तर सिक्किम में तीस्ता-V परियोजना के डिक्चू स्थित बांध और बालुटार स्थित पावर हाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान एनएचपीसी के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक ललितेंदु कुमार त्रिपाठी, तीस्ता-6 परियोजना के कार्यकारी निदेशक व सीईओ एके दाश और तीस्ता-V परियोजना के एचओपी सीआर दास भी उनके साथ थे। इन अधिकारियों ने एनएचपीसी निदेशक को वर्तमान स्थिति तथा एनएचपीसी द्वारा सामान्य स्थिति बहाल करने और प्रभावित स्थानीय लोगों को आवश्यक राहत प्रदान करने हेतु लागू किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।
इस निरीक्षण के दौरान, NHPC निदेशक ने डिक्चू गांव के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त बांध स्थल का दौरा कर हादसे में प्राण गंवाने वाले कर्मचारी स्वर्गीय दावा लेप्चा के परिवार को एनएचपीसी की ओर से 5 लाख रुपए अनुग्रह राशि के भुगतान की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बांध स्थल पर बहाली कार्य शुरू करने और तीस्ता-V पावर स्टेशन के निकटवर्ती गांवों के लिए तत्काल राहत सामग्री की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिए।
इधर, सिक्किम के विद्युत मंत्री मिंग्मा नोर्बू शेरपा ने भी आज तीस्ता-V पावर स्टेशन का दौरा कर परियोजना की आवासीय कॉलोनी में वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने पावर हाउस, वाटर कंडक्टर सिस्टम और बांध जैसे महत्वपूर्ण ढांचों की सुरक्षा में समर्पित प्रयासों के लिए एनएचपीसी की सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपदा के कारण तीस्ता नदी के बाढ़ में मौजूदा 66/11 केवी सबस्टेशन डूब गया था और नदी की गाद का जमाव स्विचयार्ड क्षेत्र की छत तक पहुंच गया था। ऐसे में आज मंत्री ने पुनर्बहाली कार्यों में बिजली विभाग की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन देते हुए एनएचपीसी से सब स्टेशन की तत्काल बहाली का आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने 400 केवी तीस्ता-V एवं रंगपो ट्रांसमिशन लाइन को हुई गंभीर क्षति का भी जिक्र करते हुए इस महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन लाइन की बहाली हेतु अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने भी तीस्ता-V परियोजना के बांध स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एनएचपीसी के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक ललितेंदु कुमार त्रिपाठी, तीस्ता-VI परियोजना के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार दाश और तीस्ता-V पावर स्टेशन के प्रमुख चित्तरंजन दास सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनएचपीसी द्वारा किए गए सभी पहलों की जानकारी ली और एनएचपीसी की सराहना करते हुए कहा कि तीस्ता-V बांध ने हमें बचा लिया है।
No Comments: