एनएचपीसी ने योक्सम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए चिकित्सा उपकरण

मंत्री छिरिंग टी भूटिया ने स्वयं रक्तदान कर पेश किया उदाहरण

गेजिंग : एनएचपीसी जलविद्युत परियोजना द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के अंतर्गत योक्‍सम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक और जरूरी चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गए हैं। इन उपकरणों की स्थापना से क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा पहले की अपेक्षा अधिक सुलभ, प्रभावी और सशक्त हो गई है। उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री Tshering Thendup Bhutia मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

एक विशेष समारोह के दौरान इन उपकरणों का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिक्किम सरकार के पर्यटन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक छिरिंग टी भूटिया ने न केवल उपकरणों का उद्घाटन किया, बल्कि योकसम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य का पहला कागज-मुक्त स्वास्थ्य केंद्र घोषित किया। मंत्री भूटिया ने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी की यह पहल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। आधुनिक उपकरणों से जांच और उपचार की गति बढ़ेगी और मरीजों को अब नजदीक में ही उत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी तेन्जिंग डी डेंजोंग्‍पा, जिला अध्यक्ष डीएस लिम्बू, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। उपकरणों की स्थापना जिला प्रशासन के सहयोग और एनएचपीसी के सीएसआर फंड के तहत की गई है। एनएचपीसी के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक उत्थान जैसे क्षेत्रों में लगातार योगदान करती आ रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में यह निवेश स्थानीय समुदाय के लिए दीर्घकालिक लाभदायक साबित होगा।

योक्‍सम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बहुत समय से जिन स्वास्थ्य सेवाओं की कमी थी, वे अब यहीं पर उपलब्ध होंगी। पहले मरीजों को जांच या उपचार के लिए दूरदराज के जिलों या राजधानी तक जाना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ता था। अब आपातकालीन उपचार सामग्री और आधुनिक जांच उपकरणों की उपलब्धता से यह समस्या दूर हो गई है। स्थानीय नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया स्थानीय लोगों ने इस सहयोग को ऐतिहासिक कदम बताते हुए एनएचपीसी, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उनका मानना है कि इस पहल से गांव के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री छिरिंग टी भूटिया ने स्वयं रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र के सहयोग से ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी स्वास्थ्य सेवा की स्थापना संभव है। एनएचपीसी को भविष्य में भी ऐसे कार्यों में भागीदारी निभाते रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधियों ने सभी उपकरणों के सही और दीर्घकालीन उपयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। जिलाधिकारी डेंजोंगपा ने भी इस पहल को स्थानीय जनता के लिए सुविधाजनक और कल्याणकारी बताया और कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। इस सोच के साथ हमें लगातार सजग और सक्रिय रहना होगा। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics