गंगटोक । तीस्ता-V पावर स्टेशन और तीस्ता-VI जल विद्युत परियोजना की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान को लेकर जागरुकता पैदा करना एवं जरूरतमंदों को जीवन बचाने में सहायता प्रदान करना है। रक्तदान करने से सिर्फ मरीजों को ही जीवन दान नहीं मिलता बल्कि रक्तदाता के शरीर में नए रक्त का संचार होता है तथा उनके हृदय को भी स्वस्थ रहता है।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का उदघाटन कार्यपालक निदेशक व पावर स्टेशन प्रमुख, तीस्ता-V पावर स्टेशन एवं तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना श्री अनिल कुमार दाश ने रिबन काटकर किया गया। रक्तदान केंद्र जिला अस्पताल, सिंगताम और एसटीबीसी गंगटोक के सहयोग से इस रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाया गया। रक्तदान केंद्र जिला अस्पताल, सिंगताम के वरिष्ठ डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ तीस्ता-V पावर स्टेशन एवं तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना के महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाए) एवं अन्य चिकित्सक और स्टाफ़ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर में श्री दाश ने सभी को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए जरूरतमंदों का जीवन बचाने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: