गंगटोक । सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में सक्रिय एनएचआईडीसीएल ने 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की है। ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ विषयक इस अभियान के तहत गेजिंग में आयोजित समारोह में शपथ पाठ के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां शुरू हुईं। अभियान का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पर होगा।
इस अवसर पर एनएचआई डीसीएल गेजिंग के महाप्रबंधक सदानंद पांडेय ने कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता के महत्व एवं अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी स्वस्थ रहेंगे तो उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।
बताया गया कि एनएचएआई डीसीएल गेजिंग ने स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इनमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एनएच-510 पर पौधरोपण, एनएच के किनारे, बस स्टॉप, सुरंगों तथा ट्रैफिक टर्मिनलों की की साफ-सफाई; स्कूली बच्चों में स्वच्छता जागरूकता एवं मैराथन का आयोजन; पर्यटन के बढ़ावे हेतु राज्य में बनाए गए 22 व्यू पॉइंटों सफाई एवं रखरखाव आदि शामल हैं।
इसके अलावा, स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन, पेंटिंग एवं ञ्चिवज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर भी लगाया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: