गेजिंग, 03 नवम्बर । पश्चिम सिक्किम के गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लेग्शेप से गेजिंग तक युद्ध स्तर पर जारी राष्ट्रीय राजमार्ग 510 के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय रूंगदु बर्थांग के पीडि़त परिवार ने निर्माणकारी ठेका संस्था पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस इलाके में NHIDCL कंपनी द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 510 के निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण इलाके के कई घरों और खेतों की नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में रूगदुं बर्थांग निवासियों ने पत्रकारों से शिकायत करते हुए कहा कि विकास जरूरी है, लेकिन यहां जारी सड़क निर्माण से गांव का भविष्य सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। इसके कारण अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उनके अनुसार, स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर मामले को देखते हुए गेजिंग जिला शासक एवं देंताम महकमा अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन आज तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है। ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार का भी ध्यान आकर्षित किया है।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने पत्रकारों को सड़क निर्माण कार्य से उनके घरों को हुई क्षति को भी दिखाया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सड़क निर्माणकारी ठेकेदार ने घरों को नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षा खंभे लगाने की उनकी मांग भी नहीं मानी। ऐसे में उनलोगों ने मुख्यमंत्री से खुद हस्तक्षेप कर कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 510 लेग्शेप बाजार से चंदाबुंग बारफेक ग्राम पंचायत तक बर्मेक बर्थांग ग्राम पंचायत के रूंगदु वार्ड एवं मार्तम ग्राम पंचायत से होते हुए गेजिंग बाजार तक पहुंचेगी।
No Comments: