गंगटोक : सिक्किम के सड़क एवं पुल मंत्री एनबी दहाल ने आज दावा किया है कि राज्य की लाइफ लाइन, एनएच-10 अब हर समय खुला रहेगा। अपने खामदोंग-सिंगताम निर्वाचन क्षेत्र में एसकेएम पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए दहल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के अथक प्रयासों से एनएच-10 अब सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधीन आ गया है। इससे पहले, यह पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन था।
अनुगामिनी से बात करते हुए मंत्री दहाल ने बताया कि एनएचआईडीसीएल को राजमार्ग की मरम्मत और विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है। छोटी-मोटी गड्ढों को पहले ही साफ किया जा रहा है और बड़े गड्ढों को भरने के लिए चार नए टेंडर जारी किए गए हैं। उन्होंने अब एनएच-10 के एक दिन के लिए भी बंद नहीं रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि सबसे खराब स्थिति में भी बंद अधिकतम दो घंटे तक सीमित रहेगा। उनके अनुसार, राजमार्ग अब सुचारू रूप से चलेगा।
मंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम की जनता को अपने वर्चुअल संबोधन में गोरखपुर-बागडोगरा-गंगटोक राजमार्ग की घोषणा की थी और इस परियोजना पर काम योजना के अनुसार चल रहा है। इस परियोजना के पूरा होने से एनएच-10 से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्य सर्दियों भर जारी रहेंगे और मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। मंत्री ने यह भी बताया कि एनएचआईडीसीएल जल्द ही मल्ली-सिंगताम राजमार्ग पर काम शुरू करेगा, जिसके चालू होने पर एनएच-10 पर यातायात का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: