गंगटोक, 07 मार्च। प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने आज राजभवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से शिष्टाचारमूलक मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने पीसीएस अध्यक्ष भीम रावत के नेतृत्व में आए पत्रकार बिरादरी का स्वागत करते हुए उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
राज्यपाल आचार्य ने मीडिया बिरादरी द्वारा राजभवन और राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल के विकासशील भारत कार्यक्रमों की उत्कृष्ट कवरेज पर चर्चा की और उन्हें राजभवन परिसर में ट्यूलिप फूलों की सफल खेती की भी जानकारी दी।
वहीं, इस दौरान पीसीएस अध्यक्ष भीम रावत ने संगठन को गवर्नर हाउस से पहले ही तरह ही वार्षिक अनुदान जारी रखने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए फंड में वृद्धि का भी अनुरोध किया। इस पर राज्यपाल ने राज्य में पत्रकारिता की बेहतरी और प्रचार-प्रसार की दिशा में काम करने का वादा किया।
इसके बाद पीसीएस कार्यकारी सदस्यों ने सूचना व जनसंपर्क सचिव कर्मा डी यूत्सो से भी मुलाकात की। इस दौरान, आसन्न चुनावों को देखते हुए आईपीआर और पीसीएस द्वारा मिलकर काम करने की बात कही गई। साथ ही पीसीएस सदस्यों ने आईपीआर सचिव से जल्द से जल्द सरकारी मान्यताप्राप्त प्रेस कार्ड जारी करने एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
#anugamini #sikkim
No Comments: